नीतिवचन 23:10 - नवीन हिंदी बाइबल प्राचीन सीमा-चिह्न को न बढ़ाना, और न अनाथों के खेतों पर कब्ज़ा करना, पवित्र बाइबल पुरानी सम्पत्ति की सीमा जो चली आ रही हो, उसको कभी मत हड़प। ऐसी जमीन को जो किसी अनाथ की हो। Hindi Holy Bible पुराने सिवानों को न बढ़ाना, और न अनाथों के खेत में घुसना; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) दूसरे की भूमि को हड़पने के लिए पुराना सीमा-चिह्न मत हटाना; और न अनाथ बच्चे के खेतों को हड़पना। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) पुरानी सीमाओं को न बढ़ाना, और न अनाथों के खेत में घुसना, सरल हिन्दी बाइबल पूर्वकाल से चले आ रहे सीमा-चिन्ह को न हटाना, और न किसी अनाथ के खेत को हड़प लेना. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 पुरानी सीमाओं को न बढ़ाना, और न अनाथों के खेत में घुसना; |
हमारे परमेश्वर और पिता की दृष्टि में शुद्ध और निर्मल भक्ति यह है कि अनाथों और विधवाओं के दुःख में उनकी सुधि लें, और अपने आपको इस संसार से निष्कलंक रखें।