ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नीतिवचन 2:7 - नवीन हिंदी बाइबल

वह सीधे लोगों के लिए खरी बुद्धि का भंडार रखता है; जो खराई से चलते हैं, उनके लिए वह ढाल है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

उसके भंडार में खरी बुद्धि उनके लिये रहती जो खरे हैं, और उनके लिये जिनका चाल चलन विवेकपूर्ण रहता है। वह जैसे एक ढाल है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

वह सीधे लोगों के लिये खरी बुद्धि रख छोड़ता है; जो खराई से चलते हैं, उनके लिये वह ढाल ठहरता है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

वह निष्‍कपट व्यक्‍ति के लिए ज्ञान संचित करता है; जिनका आचरण खरा है, उनकी वह ढाल के सदृश रक्षा करता है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

वह सीधे लोगों के लिये खरी बुद्धि रख छोड़ता है; जो खराई से चलते हैं, उनके लिये वह ढाल ठहरता है।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

खरे के लिए वह यथार्थ ज्ञान आरक्षित रखते हैं, उनके लिए वह ढाल प्रमाणित होते हैं, जिनका चालचलन निर्दोष है,

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

वह सीधे लोगों के लिये खरी बुद्धि रख छोड़ता है; जो खराई से चलते हैं, उनके लिये वह ढाल ठहरता है।

अध्याय देखें



नीतिवचन 2:7
16 क्रॉस रेफरेंस  

वह मेरे लिए करुणामय और मेरा दृढ़ गढ़ है, वह मेरी चट्टान और मेरा छुड़ानेवाला है; वह मेरी ढाल और मेरा शरणस्थान है, जो मेरी प्रजा को मेरे अधीन कर देता है।


मैंने ऊँची आवाज़ से यहोवा को पुकारा, और उसने अपने पवित्र पर्वत से मुझे उत्तर दिया। सेला।


क्योंकि यहोवा परमेश्‍वर सूर्य और ढाल है। यहोवा कृपा करता और सम्मान देता है; और जो खरी चाल चलते हैं, उनसे वह कोई अच्छी वस्तु नहीं रख छोड़ता।


समझदार मनुष्य की बुद्धिमानी अपनी चाल को पहचानना है, परंतु मूर्खों की मूर्खता उन्हीं को धोखा देती है।


जो खराई से चलता है वह बचाया जाएगा, परंतु जो टेढ़ी चाल चलता है वह अचानक गिर पड़ेगा।


परमेश्‍वर का एक-एक वचन ताया हुआ है; जो परमेश्‍वर की शरण लेते हैं उनके लिए वह ढाल ठहरा है।


सम्मति और खरी बुद्धि मेरी ही हैं। समझ और पराक्रम भी मेरे हैं।


क्योंकि लिखा है : मैं ज्ञानवानों के ज्ञान को नष्‍ट करूँगा, और समझदारों की समझ को व्यर्थ ठहरा दूँगा।


परंतु उन बुलाए हुओं के लिए, चाहे वे यहूदी हों या यूनानी, मसीह परमेश्‍वर का सामर्थ्य और परमेश्‍वर का ज्ञान है।


परमेश्‍वर के कारण ही तुम मसीह यीशु में हो, जो हमारे लिए परमेश्‍वर की ओर से ज्ञान ठहरा, और साथ ही धार्मिकता और पवित्रता और छुटकारा भी,


जिसमें बुद्धि और ज्ञान के सारे भंडार छिपे हैं।