ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नीतिवचन 17:21 - नवीन हिंदी बाइबल

मूर्ख को उत्पन्‍न‍ करनेवाला उससे दुःख पाता है; और मूर्ख के पिता को आनंद नहीं मिलता।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

मूर्ख पुत्र पिता के लिये पीड़ा लाता है, मूर्ख के पिता को कभी आनन्द नहीं होता।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

जो मूर्ख को जन्माता है वह उस से दु:ख ही पाता है; और मूढ़ के पिता को आनन्द नहीं होता।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

मूर्ख संतान अपने पिता के दु:ख का कारण बनती है; पिता नासमझ संतान से आनन्‍द नहीं पाता।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

जो मूर्ख को जन्म देता है वह उससे दु:ख ही पाता है; और मूढ़ के पिता को आनन्द नहीं होता।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

वह, जो मन्दबुद्धि पुत्र को जन्म देता है, अपने ही ऊपर शोक ले आता है; मूर्ख के पिता के समक्ष आनंद का कोई विषय नहीं रह जाता.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

जो मूर्ख को जन्म देता है वह उससे दुःख ही पाता है; और मूर्ख के पिता को आनन्द नहीं होता।

अध्याय देखें



नीतिवचन 17:21
12 क्रॉस रेफरेंस  

जब एसाव चालीस वर्ष का हुआ, तब उसने हित्ती बेरी की बेटी यहूदीत, और हित्ती एलोन की बेटी बासमत से विवाह कर लिया;


सुलैमान के नीतिवचन। बुद्धिमान पुत्र से पिता आनंदित होता है, परंतु मूर्ख पुत्र अपनी माता के दुःख का कारण होता है।


बुद्धिमान पुत्र अपने पिता को प्रसन्‍न‍ करता है, परंतु मूर्ख व्यक्‍ति अपनी माता को तुच्छ जानता है।


मूर्ख पुत्र अपने पिता के लिए दुःख, और अपनी माता के लिए कष्‍ट का कारण होता है।


मूर्ख पुत्र अपने पिता के विनाश का कारण होता है, और पत्‍नी के लड़ाई-झगड़े निरंतर टपकनेवाली छत के समान होते हैं।


और मैंने यह बात इसलिए लिखी है कि जब मैं आऊँ मुझे उनसे दुःख न पहुँचे जिनसे मुझे आनंद मिलना चाहिए, क्योंकि मुझे तुम सब पर भरोसा है कि जो आनंद मेरा है वही तुम सब का भी है।


मेरे लिए इससे बढ़कर कोई आनंद नहीं कि मैं सुनूँ कि मेरे बच्‍चे सत्य पर चलते हैं।