Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 19:13 - नवीन हिंदी बाइबल

13 मूर्ख पुत्र अपने पिता के विनाश का कारण होता है, और पत्‍नी के लड़ाई-झगड़े निरंतर टपकनेवाली छत के समान होते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

13 मूर्ख पुत्र विनाश का बाढ़ होता है; अपने पिता के लिए और पत्नी के नित्य झगड़े हर दम का टपका है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

13 मूर्ख पुत्र पिता के लिये विपत्ति ठहरता है, और पत्नी के झगड़े-रगड़े सदा टपकने के समान है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

13 मूर्ख संतान पिता के विनाश का कारण होती है; पत्‍नी का लड़ाई-झगड़ा करना मानो घर की छत से लगातार पानी का टपकना है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

13 मूर्ख पुत्र पिता के लिये विपत्ति ठहरता है, और पत्नी के झगड़े–रगड़े सदा टपकने के समान हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

13 मूर्ख संतान पिता के विनाश का कारक होती है, और झगड़ालू पत्नी नित टपक रहे जल समान.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 19:13
12 क्रॉस रेफरेंस  

सुलैमान के नीतिवचन। बुद्धिमान पुत्र से पिता आनंदित होता है, परंतु मूर्ख पुत्र अपनी माता के दुःख का कारण होता है।


बुद्धिमान पुत्र अपने पिता को प्रसन्‍न‍ करता है, परंतु मूर्ख व्यक्‍ति अपनी माता को तुच्छ जानता है।


मित्र सब समयों में प्रेम रखता है, और भाई का जन्म विपत्ति के समय के लिए हुआ है।


मूर्ख को उत्पन्‍न‍ करनेवाला उससे दुःख पाता है; और मूर्ख के पिता को आनंद नहीं मिलता।


मूर्ख पुत्र अपने पिता के लिए दुःख, और अपनी माता के लिए कष्‍ट का कारण होता है।


झगड़ालू और चिड़चिड़ी पत्‍नी के साथ रहने से जंगल में रहना उत्तम है।


झगड़ालू पत्‍नी के साथ घर के भीतर रहने की अपेक्षा छत पर एक कोने में रहना अच्छा है।


झगड़ालू पत्‍नी के साथ घर के भीतर रहने की अपेक्षा छत पर एक कोने में रहना अच्छा है।


वर्षा के दिन पानी का निरंतर टपकना, और झगड़ालू पत्‍नी दोनों एक समान हैं;


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों