ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नीतिवचन 12:18 - नवीन हिंदी बाइबल

बिना सोचे-समझे बोलनेवाले की बातें तलवार के समान चुभती हैं, परंतु बुद्धिमान की बातें स्वस्थ करती हैं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

अविचारित वाणी तलवार सी छेदती, किन्तु विवेकी की वाणी घावों को भरती है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

ऐसे लोग हैं जिनका बिना सोच विचार का बोलना तलवार की नाईं चुभता है, परन्तु बुद्धिमान के बोलने से लोग चंगे होते हैं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

बिना सोच-विचार के बोलनेवाले मनुष्‍य के शब्‍द तलवार की तरह बेधते हैं; पर बुद्धिमान की बातें मलहम का काम करती हैं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

ऐसे लोग हैं जिनका बिना सोच–विचार का बोलना तलवार के समान चुभता है, परन्तु बुद्धिमान के बोलने से लोग चंगे होते हैं।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

असावधानी में कहा गया शब्द तलवार समान बेध जाता है, किंतु बुद्धिमान के शब्द चंगाई करने में सिद्ध होते हैं.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

ऐसे लोग हैं जिनका बिना सोच विचार का बोलना तलवार के समान चुभता है, परन्तु बुद्धिमान के बोलने से लोग चंगे होते हैं।

अध्याय देखें



नीतिवचन 12:18
17 क्रॉस रेफरेंस  

हे छल करनेवाले, तेरी जीभ तो विनाश गढ़ती है। वह तो पैने उस्तरे के समान है।


मेरा प्राण सिंहों के बीच में है। मुझे उन लोगों के बीच लेटना पड़ता है जो मनुष्यों को निगल जाते हैं, अर्थात् ऐसे मनुष्यों के बीच जिनके दाँत भाले और तीर के समान हैं और जिनकी जीभ तेज़ तलवार है।


हे परमेश्‍वर, स्वर्ग के ऊपर तू अति महान हो; तेरी महिमा सारी पृथ्वी पर फैल जाए!


देख, वे अपने मुँह से जहर उगलते हैं, उनके मुँह के भीतर तलवारें हैं। वे कहते हैं, “कौन सुनता है?”


उन्होंने अपनी जीभ को तलवार के समान तेज़ किया है। उन्होंने अपने कड़वे वचन का तीर चढ़ाया है,


सच बोलनेवाला सच्‍चाई प्रकट करता है, परंतु झूठा गवाह झूठ बोलता है।


दुष्‍ट संदेशवाहक संकट में पड़ता है, परंतु विश्‍वासयोग्य दूत कुशल-क्षेम लाता है।


शांति देनेवाली जीभ जीवन का वृक्ष है, परंतु कुटिल बातों से आत्मा दुःखी होती है।


बुद्धिमानों का मुँह ज्ञान फैलाता है, परंतु मूर्खों का मन ऐसा नहीं करता।


मनभावने वचन शहद के छत्ते के समान होते हैं; वे प्राण के लिए मीठे और देह को स्वस्थ करनेवाले होते हैं।


जो अपने पड़ोसी के विरुद्ध झूठी साक्षी देता है, वह घन, तलवार और पैने तीर के समान होता है।


क्योंकि जिन्हें वे प्राप्‍त होते हैं, उनके लिए वे जीवन हैं, और उनकी संपूर्ण देह के स्वस्थ रहने का कारण होते हैं।


वह अपने दाहिने हाथ में सात तारे लिए हुए था और उसके मुँह से तेज़ दोधारी तलवार निकल रही थी तथा उसका चेहरा पूरे तेज के साथ चमकते हुए सूर्य के समान था।


वह सड़क के बीचों-बीच बहती थी। नदी के इस ओर और उस ओर जीवन का वृक्ष था, जिसमें बारह प्रकार के फल लगते थे, और वह हर महीने फलता था, और उस वृक्ष की पत्तियों से जाति-जाति के लोग स्वस्थ होते थे।