ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नीतिवचन 1:12 - नवीन हिंदी बाइबल

चल, हम अधोलोक के समान उन्हें जीवित ही, अर्थात् कब्र में जानेवालों के समान, पूरा का पूरा निगल जाएँ।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

आ, हम उन्हें जीवित ही सारे का सारा निगल जायें वैसे ही जैसे कब्र निगलती हैं। जैसे नीचे पाताल में कहीं फिसलता चला जाता है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

हम अधोलोक की नाईं उन को जीवता, कबर में पड़े हुओं के समान समूचा निगल जाएं;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

आ, हम अधोलोक की तरह, उन्‍हें जीवित ही निगल जाएं, उनको कबर में जानेवालों के समान पूरा का पूरा खा जाएं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

हम अधोलोक के समान उनको जीवता, कबर में पड़े हुओं के समान समूचा निगल जाएँ।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

अधोलोक के समान हम भी उन्हें जीवित ही निगल जाएं, पूरा ही निगल जाएं, जैसे लोग कब्र में समा जाते हैं;

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

हम उन्हें जीवित निगल जाए, जैसे अधोलोक स्वस्थ लोगों को निगल जाता है, और उन्हें कब्र में पड़े मृतकों के समान बना दें।

अध्याय देखें



नीतिवचन 1:12
15 क्रॉस रेफरेंस  

तो वे हमें उसी समय जीवित निगल जाते, जब उनका क्रोध हम पर भड़का था।


हे यहोवा, मुझे शीघ्र उत्तर दे, क्योंकि मेरा प्राण निकलने ही पर है। मुझसे अपना मुँह न छिपा, ऐसा न हो कि मैं कब्र में पड़े हुओं के समान हो जाऊँ।


हे यहोवा, मैं तुझे पुकारता हूँ। हे मेरी चट्टान, मेरी अनसुनी न कर। यदि तू चुप रहेगा, तो मैं कब्र में चले जानेवालों के समान हो जाऊँगा।


वे अपने मन में यह न कह पाएँ, “आहा, हमारी इच्छा पूरी हुई।” और न वे यह कह पाएँ, “हमने तो उसे निगल लिया है।”


उनके मुँह में कोई सच्‍चाई नहीं है; उनके मन में दुष्‍टता भरी है। उनका गला खुली हुई कब्र है, और वे अपनी जीभ से चिकनी-चुपड़ी बातें करते हैं।


वह स्वर्ग से सहायता भेजकर मुझे बचा लेगा; वह उसे अपमानित करता है जो मुझे कुचलता है। सेला। परमेश्‍वर अपनी करुणा और सच्‍चाई को भेजेगा।


हमें सब प्रकार की अनमोल वस्तुएँ प्राप्‍त होंगी, और हम अपने घरों को लूट से भर लेंगे;


उनका गला खुली हुई कब्र है, वे अपनी जीभ से धोखा देते हैं, उनके होंठों पर साँपों का विष है।