निर्गमन 39:34 - नवीन हिंदी बाइबल और लाल रंग से रंगी हुई मेढ़ों की खालों का एक आवरण, और सुइसों की खालों का एक आवरण, और भीतर का परदा; पवित्र बाइबल उन्होंने उसे तम्बू का आच्छादन दिखाया जो लाल रंगी हुई भेड़ की खाल का बना था और उन्होंने वह आच्छादन दिखाया जो सुइसों के चमड़े का बना था और उन्होंने वह कनात दिखाई जो प्रवेश द्वार से सब से अधिक पवित्र स्थान को ढकती थी। Hindi Holy Bible और लाल रंग से रंगी हुई मेढ़ों की खालों का ओढ़ना, और सूइसों की खालों का ओढ़ना, और बीच का पर्दा; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मेढ़े और सूंस के पके हुए चमड़े का आवरण, अन्त:पट, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और लाल रंग से रंगी हुई मेढ़ों की खालों का ओढ़ना, और सूइसों की खालों का ओढ़ना, और बीच का परदा; सरल हिन्दी बाइबल मेढ़े की खालों का ओढ़ना जो लाल रंग से रंगी गई थी, सूंस की खाल का ओढ़ना तथा पर्दा; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और लाल रंग से रंगी हुई मेढ़ों की खालों का ओढ़ना, और सुइसों की खालों का ओढ़ना, और बीच का परदा; |
तंबू के लिए लाल रंग से रंगी हुई मेढ़ों की खालों का एक आवरण और उसके ऊपर सुइसों की खालों का भी एक आवरण बनवाना।
तब वे निवासस्थान को तंबू और उसकी सारी वस्तुओं सहित मूसा के पास ले आए : आँकड़े, तख़्ते, छड़ें, खंभे, खांचे;