ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




निर्गमन 39:10 - नवीन हिंदी बाइबल

उन्होंने उसमें मणियों की चार पंक्‍तियाँ लगाईं। पहली पंक्‍ति में माणिक्य, पुखराज और पन्‍ना;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

तब कारीगर ने इस पर सुन्दर रत्नों की पक्तियाँ जड़ीं। पहली पंक्ति में एक लाल, एक पुखराज और एक मर्कतमणि थी।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और उन्होंने उस में चार पांति मणि जड़े। पहिली पांति में तो माणिक्य, पद्मराग, और लालड़ी जडे गए;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

उन्‍होंने उस पर मणि की चार पंिक्‍तयाँ जड़ीं। पहली माणिक्‍य, पद्मराग और लालड़ी की पंिक्‍त थी।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और उन्होंने उस में चार पंक्‍तियों में मणि जड़े। पहली पंक्‍ति में माणिक्य; पद्मराग, और लालड़ी जड़े गए;

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

इस पर उन्होंने मणियों की चार पंक्तियां बनाई. पहली पंक्ति में एक माणिक्य, एक पुखराज और एक मरकत थे.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और उन्होंने उसमें चार पंक्तियों में मणि जड़े। पहली पंक्ति में माणिक्य, पद्मराग, और लालड़ी जड़े गए;

अध्याय देखें



निर्गमन 39:10
6 क्रॉस रेफरेंस  

इस्राएल के पुत्रों के नामों के अनुसार बारह मणियाँ हों। मुहरों के समान प्रत्येक मणि पर बारह गोत्रों में से एक-एक का नाम खुदा हुआ हो।


और दूसरी पंक्‍ति में मरकत, नीलमणि, और हीरा;


उन्होंने सीनाबंद को वर्गाकार और दोहरा बनाया, जो दोहरा करने पर एक बित्ता लंबा और एक बित्ता चौड़ा था।