ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




निर्गमन 36:22 - नवीन हिंदी बाइबल

प्रत्येक तख़्ते में एक दूसरे से जोड़ने के लिए दो-दो चूलें बनीं। उसने निवासस्थान के सब तख़्तों को इसी रीति से बनाया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

हर एक तख्ते के तले में अगल—बगल दो चूलें थीं। इनका उपयोग तख्तों को जोड़ने के लिए किया जाता था। पवित्र तम्बू के लिए हर एक तख़्ता इसी प्रकार का था।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

एक एक तख्ते में एक दूसरी से जोड़ी हुई दो दो चूलें बनीं, निवास के सब तख्तों के लिये उसने इसी भांति बनाईं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

उन्‍हें परस्‍पर जोड़ने के लिए प्रत्‍येक तख्‍ते में दो चूलें थीं। उसने निवास-स्‍थान के सब तख्‍तों में चूलें लगाईं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

एक एक तख़्ते में एक दूसरे से जोड़ी हुई दो दो चूलें बनीं, निवास के सब तख़्तों को उसने इसी भाँति बनाया।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

तख्ते को जोड़ने के लिए दो समानांतर चूलें थीं. पवित्र स्थान के सब तख्ते इसी तरह बनवाये.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

एक-एक तख्ते में एक दूसरी से जोड़ी हुई दो-दो चूलें बनीं, निवास के सब तख्तों के लिये उसने इसी भाँति बनाया।

अध्याय देखें



निर्गमन 36:22
3 क्रॉस रेफरेंस  

प्रत्येक तख़्ते में एक दूसरे से जोड़ने के लिए दो-दो चूलें हों; निवासस्थान के सब तख़्तों को इसी रीति से बनवाना।


प्रत्येक तख़्ते की लंबाई दस हाथ और चौड़ाई डेढ़ हाथ की थी।


उसने निवासस्थान के लिए इस रीति से तख़्तों को बनाया : दक्षिण की ओर बीस तख़्ते;