“तू निवासस्थान को दस परदों से बनवाना; ये परदे बटे हुए महीन मलमल और नीले, बैंजनी तथा लाल रंग के कपड़ों के बने हों, और उन पर करूबों के चित्रों की कढ़ाई करवाना।
निर्गमन 35:32 - नवीन हिंदी बाइबल कि वह सोने, चाँदी और पीतल से शिल्पकारी के कलात्मक नमूने तैयार करे; पवित्र बाइबल वह सोने, चाँदी और काँसे की चीज़ों का आलेखन करके उन्हें बना सकता है। Hindi Holy Bible कि वह कारीगरी की युक्तियां निकाल कर सोने, चांदी, और पीतल में, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) कि वह ऐसे कलात्मक नमूने निकाले, जिन्हें सोने, चांदी और पीतल के पात्रों पर बना सके, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) कि वह कारीगरी की युक्तियाँ निकालकर सोने, चाँदी और पीतल में, सरल हिन्दी बाइबल ताकि वह सोना, चांदी एवं कांसे पर कलात्मक रचना कर सकें, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 कि वह कारीगरी की युक्तियाँ निकालकर सोने, चाँदी, और पीतल में, |
“तू निवासस्थान को दस परदों से बनवाना; ये परदे बटे हुए महीन मलमल और नीले, बैंजनी तथा लाल रंग के कपड़ों के बने हों, और उन पर करूबों के चित्रों की कढ़ाई करवाना।
यहोवा ने उसे परमेश्वर के आत्मा के साथ-साथ बुद्धि, समझ, ज्ञान और सब प्रकार की कार्यकुशलता से परिपूर्ण किया है,
और उनमें जड़ने के लिए मणि काटने का, तथा हर प्रकार के शिल्पकार्य के लिए लकड़ी पर नक्काशी का काम करे।