ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




निर्गमन 30:29 - नवीन हिंदी बाइबल

तू इन्हें पवित्र करना, जिससे वे परमपवित्र ठहरें; और जो कुछ उनसे छू जाए वह पवित्र हो जाएगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

तुम इन सभी चीज़ों को समर्पित करोगे। वे अत्यन्त पवित्र होंगी। कोई भी चीज जो इन्हें छूएगी वह भी पवित्र हो जाएगी।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और उन को पवित्र करना, जिस से वे परमपवित्र ठहरें; और जो कुछ उन से छू जाएगा वह पवित्र हो जाएगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

तू उनको पवित्र करना कि वे परम पवित्र हों। उन्‍हें स्‍पर्श करने वाले भी पवित्र हो जाएंगे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और उनको पवित्र करना, जिससे वे परमपवित्र ठहरें; और जो कुछ उनसे छू जाएगा वह पवित्र हो जाएगा।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

तुम इन सबको पवित्र करना, ताकि ये सब अति पवित्र हो जाएं. जो कोई इनको छुएगा, वह पवित्र हो जाएगा.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और उनको पवित्र करना, जिससे वे परमपवित्र ठहरें; और जो कुछ उनसे छू जाएगा वह पवित्र हो जाएगा।

अध्याय देखें



निर्गमन 30:29
10 क्रॉस रेफरेंस  

सात दिन तक वेदी के लिए प्रायश्‍चित्त करके उसे पवित्र करना, और वेदी परमपवित्र ठहरेगी; तथा जो कुछ वेदी को स्पर्श करेगा वह पवित्र हो जाएगा।


और होमबलि की वेदी तथा उसके सब सामान का, और हौदी तथा उसके पाये का अभिषेक करना।


फिर तू हारून और उसके पुत्रों का अभिषेक करना, और उन्हें पवित्र करना कि वे मेरे लिए याजक का कार्य करें।


होमबलि की वेदी तथा उसके सब सामान का अभिषेक करना, और उसे पवित्र करना; तब वह परमपवित्र ठहरेगी।


हारून के वंश के सब पुरुष उसे खा सकते हैं। यह यहोवा की अग्‍निबलियों में से तुम्हारी पीढ़ी-पीढ़ी के लिए सदैव का भाग बना रहेगा; जो कुछ उन बलियों से छू जाए, वह पवित्र ठहरेगा।”


तब मूसा ने अभिषेक का तेल लेकर निवासस्थान और जो कुछ उसमें था, उन सब का अभिषेक करके उन्हें पवित्र किया।


उसमें से कुछ तेल उसने वेदी पर सात बार छिड़का, और वेदी तथा उसके सारे सामान को, और हौदी तथा उसके पायों को पवित्र करने के लिए उनका अभिषेक किया।


हे मूर्खो और अंधो, बड़ा क्या है, सोना या सोने को पवित्र करनेवाला मंदिर?


हे मूर्खो औरअंधो, बड़ा क्या है, भेंट या भेंट को पवित्र करनेवाली वेदी?