तेरे सब वस्त्र गंधरस, अगर, और तेजपात से सुगंधित हैं : हाथी दाँत के महलों के तारवाले वाद्यों ने तुझे आनंदित किया है।
निर्गमन 30:24 - नवीन हिंदी बाइबल और पाँच सौ शेकेल दालचीनी। ये सब पवित्रस्थान के शेकेल के अनुसार हों। फिर एक हीन जैतून का तेल भी लेना। पवित्र बाइबल और बारह पौंड तेजपात लाओ। इन्हें नापने के लिए प्रामाणिक बाटों का उपयोग करो। एक गैलन जैतून का तेल भी लाओ। Hindi Holy Bible और पांच सौ शेकेल तज, और एक हीन जलपाई का तेल ले कर पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) पवित्र स्थान की तौल के अनुसार साढ़े पांच किलो तेजपात तथा साढ़े सात लिटर जैतून का तेल लेना। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और पाँच सौ शेकेल तज, और एक हीन जैतून का तेल लेकर सरल हिन्दी बाइबल साढ़े पांच किलो दालचीनी तथा पौने चार लीटर जैतून का तेल. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और पाँच सौ शेकेल तज, और एक हीन जैतून का तेल लेकर |
तेरे सब वस्त्र गंधरस, अगर, और तेजपात से सुगंधित हैं : हाथी दाँत के महलों के तारवाले वाद्यों ने तुझे आनंदित किया है।
पहले भेड़ के बच्चे के साथ हीन का चौथाई भाग कूटकर निकाले हुए तेल से सना हुआ एपा का दसवाँ भाग मैदा, और अर्घ के लिए हीन का चौथाई भाग दाखमधु चढ़ाना।
“तू उत्तम से उत्तम सुगंधित द्रव्य लेना, अर्थात् पाँच सौ शेकेल तरल गंधरस, उसका आधा अर्थात् ढाई सौ शेकेल सुगंधित दालचीनी, ढाई सौ शेकेल सुगंधित अगर,
इन वस्तुओं से अभिषेक का पवित्र तेल बनवाना; तू सुगंधित द्रव्यों को मिलाकर इत्र बनानेवाले की रीति के अनुसार इसे बनवाना। यह अभिषेक का पवित्र तेल होगा।
तुम्हारे पास सही तराजू, सही बाट, सही एपा, और सही हीन रहें। मैं तुम्हारा परमेश्वर यहोवा हूँ जो तुम्हें मिस्र देश से निकाल लाया है।