निर्गमन 30:24 - पवित्र बाइबल24 और बारह पौंड तेजपात लाओ। इन्हें नापने के लिए प्रामाणिक बाटों का उपयोग करो। एक गैलन जैतून का तेल भी लाओ। अध्याय देखेंHindi Holy Bible24 और पांच सौ शेकेल तज, और एक हीन जलपाई का तेल ले कर अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)24 पवित्र स्थान की तौल के अनुसार साढ़े पांच किलो तेजपात तथा साढ़े सात लिटर जैतून का तेल लेना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)24 और पाँच सौ शेकेल तज, और एक हीन जैतून का तेल लेकर अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल24 और पाँच सौ शेकेल दालचीनी। ये सब पवित्रस्थान के शेकेल के अनुसार हों। फिर एक हीन जैतून का तेल भी लेना। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल24 साढ़े पांच किलो दालचीनी तथा पौने चार लीटर जैतून का तेल. अध्याय देखें |
जब तुम पहले मेमने को मारो, दो पौण्ड गेहूँ का महीन आटा भी भेंट चढ़ाओ। गेहूँ के आटे को एक क्वार्ट भेंट स्वरूप दाखमधु में मिलाओ। जब तुम दूसरे मेमने को सन्ध्या के समय मारो तब दो पौण्ड महीन आटा भी भेंट में चढ़ाओ और एक क्वार्ट दाखमधु भी भेंट करो। यह वैसा ही है जैसा तुमने प्रातः काल किया था। यह यहोवा को भोजन की भेंट होगी। जब तुम उस भेंट को जलाओगे तो यहोवा इसकी सुगन्ध लेगा और यह उसे प्रसन्न करेगी।