ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




निर्गमन 26:34 - नवीन हिंदी बाइबल

तू परमपवित्रस्थान में साक्षीपत्र के संदूक के ऊपर प्रायश्‍चित्त के ढक्‍‍कने को रखना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

सर्वाधिक पवित्र स्थान में साक्षीपत्र के सन्दूक पर ढक्कन रखो।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

फिर परमपवित्र स्थान में साक्षीपत्र के सन्दूक के ऊपर प्रायश्चित्त के ढकने को रखना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

तू महापवित्र स्‍थान में साक्षी-मंजूषा के ऊपर दया-आसन को रखना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

फिर परमपवित्र स्थान में साक्षीपत्र के सन्दूक के ऊपर प्रायश्‍चित्त के ढकने को रखना।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

परम पवित्र स्थान में साक्षी पत्र के संदूक के ऊपर करुणासन को रखना.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

फिर परमपवित्र स्थान में साक्षीपत्र के सन्दूक के ऊपर प्रायश्चित के ढकने को रखना।

अध्याय देखें



निर्गमन 26:34
6 क्रॉस रेफरेंस  

प्रायश्‍चित्त के ढक्‍‍कने को संदूक के ऊपर लगवाना; और जो साक्षीपत्र मैं तुझे दूँगा उसे संदूक में रखना।


उसने साक्षीपत्र को लेकर संदूक में रख दिया, तथा संदूक में डंडों को लगाकर प्रायश्‍चित्त के ढक्‍‍कने को संदूक के ऊपर रख दिया।


यहोवा ने मूसा से कहा, “अपने भाई हारून से कह कि वह जब चाहे पवित्रस्थान में संदूक के ऊपरवाले प्रायश्‍चित्त के ढक्‍‍कने के सामने, परदे के भीतर प्रवेश न करे, नहीं तो वह मर जाएगा; क्योंकि मैं प्रायश्‍चित्त के ढक्‍‍कने के ऊपर बादल में दिखाई दूँगा।


संदूक के ऊपर तेजोमय करूब थे जो प्रायश्‍चित्त के ढक्‍कन पर छाया किए हुए थे। इनका विस्तार से वर्णन करना अभी संभव नहीं है।