निर्गमन 26:26 - नवीन हिंदी बाइबल “फिर बबूल की लकड़ी की छड़ें बनवाना, अर्थात् निवासस्थान के एक ओर के तख़्तों के लिए पाँच छड़ें, पवित्र बाइबल “बबूल की लकड़ी का उपयोग करो और तम्बू के तख़्तों के लिए कुण्डियाँ बनाओ। तम्बू के पहले भाग के लिए पाँच कुण्डियाँ होंगी। Hindi Holy Bible फिर बबूल की लकड़ी के बेंड़े बनवाना, अर्थात निवास की एक अलंग के तख्तों के लिये पांच, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ‘तू बबूल की लकड़ी की छड़ें बनाना। निवास-स्थान की एक ओर के तख्तों के लिए पांच, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) “फिर बबूल की लकड़ी के बेंड़े बनवाना, अर्थात् निवास के एक ओर के तख़्तों के लिये पाँच, सरल हिन्दी बाइबल “फिर बबूल की लकड़ी की छड़ें बनवाना. अर्थात् पवित्र स्थान की एक तरफ के तख्तों के लिए पांच छड़ें हों, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 “फिर बबूल की लकड़ी के बेंड़े बनवाना, अर्थात् निवास की एक ओर के तख्तों के लिये पाँच, |
इस प्रकार आठ तख़्ते हों और उनमें चाँदी के सोलह खांचे हों, अर्थात् प्रत्येक तख़्ते के नीचे दो-दो खांचे हों।
और निवासस्थान के दूसरी ओर के तख़्तों के लिए पाँच छड़ें तथा निवासस्थान के पिछले अर्थात् पश्चिमी भाग के तख़्तों के लिए पाँच छड़ें बनवाना।
अब हम बलवानों को चाहिए कि निर्बलों की निर्बलताओं को सहें, न कि अपने आपको प्रसन्न करें।
जिसके द्वारा सारी देह प्रत्येक जोड़ की सहायता से एक साथ जुड़ती और सुगठित होती है, और हर एक अंग के अपनी क्षमता के अनुसार कार्य करने से देह का विकास होता है, और प्रेम में स्वयं उसकी उन्नति होती है।
और उस सिर से जुड़ा नहीं रहता जिसके द्वारा सारी देह जोड़ों और अस्थिबंधों के माध्यम से पोषित और सुगठित होकर परमेश्वर की ओर से बढ़ती है।