हे यहोवा, तू उन्हें अपने निज भाग के पर्वत पर लाएगा और उन्हें वहाँ बसाएगा, जिसे तूने अपने निवास अर्थात् पवित्रस्थान के लिए बनाया है, और जिसे हे प्रभु, तेरे हाथों ने स्थिर किया है।
निर्गमन 25:8 - नवीन हिंदी बाइबल “वे मेरे लिए एक पवित्रस्थान बनाएँ कि मैं उनके बीच निवास करूँ। पवित्र बाइबल परमेश्वर ने यह भी कहा, “लोग मेरे लिए एक पवित्र तम्बू बनाएंगे। तब मैं उनके साथ रह सकूँगा। Hindi Holy Bible और वे मेरे लिये एक पवित्रस्थान बनाए, कि मैं उनके बीच निवास करूं। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वे मेरे लिए एक पवित्र स्थान बनाएँगे जिससे मैं उनके मध्य निवास करूँगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और वे मेरे लिये एक पवित्रस्थान बनाएँ कि मैं उनके बीच निवास करूँ। सरल हिन्दी बाइबल “और मेरे लिए एक पवित्र स्थान बनाना. ताकि मैं उनके बीच रहूं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और वे मेरे लिये एक पवित्रस्थान बनाएँ, कि मैं उनके बीच निवास करूँ। |
हे यहोवा, तू उन्हें अपने निज भाग के पर्वत पर लाएगा और उन्हें वहाँ बसाएगा, जिसे तूने अपने निवास अर्थात् पवित्रस्थान के लिए बनाया है, और जिसे हे प्रभु, तेरे हाथों ने स्थिर किया है।
याह मेरा बल और मेरा गीत है, और वह मेरा उद्धार भी ठहरा है; वही मेरा परमेश्वर है, मैं उसी की स्तुति करूँगा; मेरे पूर्वजों का परमेश्वर वही है, मैं उसकी महिमा करूँगा।
तब वे जान लेंगे कि मैं यहोवा उनका परमेश्वर हूँ; मैं उन्हें मिस्र देश से इसलिए निकाल लाया कि उनके मध्य वास करूँ। मैं ही उनका परमेश्वर यहोवा हूँ।
तब मूसा ने हारून के चाचा उज्जीएल के पुत्रों अर्थात् मीशाएल और एलसाफान को बुलाकर कहा, “यहाँ आओ, और अपने भतीजों को पवित्रस्थान के सामने से उठाकर छावनी के बाहर ले जाओ।”
वह पवित्रस्थान से बाहर न निकले, और न अपने परमेश्वर के पवित्रस्थान को अपवित्र ठहराए; क्योंकि वह अपने परमेश्वर के तेलरूपी अभिषेक के द्वारा अलग किया गया है। मैं यहोवा हूँ।
और याजक अपनी उंगली लहू में डुबाकर उस लहू को पवित्रस्थान के भीतर के परदे के सामने यहोवा के सम्मुख सात बार छिड़के।
“हमारे पूर्वजों के पास जंगल में साक्षी का तंबू था; यह वैसा ही था जैसा मूसा से बात करनेवाले ने आदेश दिया था कि वह उसे उसी नमूने के अनुसार बनाए जिसे उसने देखा था।
और मूर्तियों के साथ परमेश्वर के मंदिर की क्या सहमति? क्योंकि हम तो जीवित परमेश्वर का मंदिर हैं; जैसा कि परमेश्वर ने कहा है : मैं उनमें वास करूँगा और उनके मध्य चला-फिरा करूँगा। मैं उनका परमेश्वर होऊँगा, और वे मेरे लोग होंगे।
परंतु मसीह परमेश्वर के घराने पर एक पुत्र के समान विश्वासयोग्य रहा; और यदि हम अपने साहस और अपने आशा के गर्व पर दृढ़ रहें तो हम ही उसका घराना हैं।
तब मैंने सिंहासन से एक ऊँची आवाज़ को यह कहते हुए सुना, “देख! परमेश्वर का निवासस्थान मनुष्यों के साथ है, और वह उन्हीं के साथ वास करेगा, और वे उसके लोग होंगे और परमेश्वर स्वयं उनके साथ रहेगा और उनका परमेश्वर होगा।