ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




निर्गमन 25:14 - नवीन हिंदी बाइबल

संदूक के दोनों ओर के कड़ों में उन डंडों को डालना, जिनसे संदूक को उठाकर ले जाया जा सके।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

सन्दूक के बगलों के कोनों पर लगे कड़ों में इन बल्लियों को डाल देना। इन बल्लियों का उपयोग सन्दूक को ले जाने के लिए करो।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और डण्डों को सन्दूक की दोनोंअलंगों के कड़ों में डालना जिस से उनके बल सन्दूक उठाया जाए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

तू डण्‍डों को मंजूषा के दोनों ओर के कड़ों में डालना जिससे उनके सहारे मंजूषा को उठाया जा सके।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और डण्डों को सन्दूक के दोनों ओर के कड़ों में डालना, जिससे उनके बल सन्दूक उठाया जाए।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

डंडों को दोनों तरफ के कड़ों में डालना ताकि संदूक को उठाना आसान हो.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और डंडों को सन्दूक की दोनों ओर के कड़ों में डालना जिससे उनके बल सन्दूक उठाया जाए।

अध्याय देखें



निर्गमन 25:14
8 क्रॉस रेफरेंस  

फिर बबूल की लकड़ी के डंडे बनवाना, और उन्हें भी सोने से मढ़वाना।


वे डंडे संदूक के कड़ों में लगे रहें, और उससे अलग न किए जाएँ।


वे कड़े पटरी के पास ही हों, जो मेज़ को उठाकर ले जाने के लिए डंडों के आँकड़ों का काम करें।


डंडे बबूल की लकड़ी के बनवाना और उन्हें सोने से मढ़वाना, ताकि मेज़ उन्हीं से उठाई जाए।


इसकी किनारी के नीचे के लिए सोने के दो-दो कड़े बनवाना; तू इन्हें इसके दोनों पक्षों पर आमने-सामने लगवाना, जिससे कि वे इसके उठाने के डंडों के आँकड़ों का काम दें।