निर्गमन 25:14 - पवित्र बाइबल14 सन्दूक के बगलों के कोनों पर लगे कड़ों में इन बल्लियों को डाल देना। इन बल्लियों का उपयोग सन्दूक को ले जाने के लिए करो। अध्याय देखेंHindi Holy Bible14 और डण्डों को सन्दूक की दोनोंअलंगों के कड़ों में डालना जिस से उनके बल सन्दूक उठाया जाए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)14 तू डण्डों को मंजूषा के दोनों ओर के कड़ों में डालना जिससे उनके सहारे मंजूषा को उठाया जा सके। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)14 और डण्डों को सन्दूक के दोनों ओर के कड़ों में डालना, जिससे उनके बल सन्दूक उठाया जाए। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल14 संदूक के दोनों ओर के कड़ों में उन डंडों को डालना, जिनसे संदूक को उठाकर ले जाया जा सके। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल14 डंडों को दोनों तरफ के कड़ों में डालना ताकि संदूक को उठाना आसान हो. अध्याय देखें |