ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




निर्गमन 20:23 - नवीन हिंदी बाइबल

तुम मेरे अतिरिक्‍त किसी को ईश्‍वर करके न मानना, अर्थात् अपने लिए चाँदी या सोने से देवताओं को न गढ़ना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

इसलिए तुम लोग मेरे विरोध में सोने या चाँदी की मूर्तियाँ न बनाना। तुम्हें इन झूठे देवताओं की मूर्तियाँ कदापि नहीं बनानी हैं।”

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तुम मेरे साथ किसी को सम्मिलित न करना, अर्थात अपने लिये चान्दी वा सोने से देवताओं को न गढ़ लेना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

तुम चांदी के देवता न बनाना कि तुम मेरे साथ उनकी भी आराधना करो; और न अपने लिए स्‍वर्ण-देवता बनाना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तुम मेरे साथ किसी को सम्मिलित न करना, अर्थात् अपने लिये चाँदी या सोने से देवताओं को न गढ़ लेना।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

तुम मेरे सिवाय किसी भी अन्य देवता को न मानना, और अपने लिए न चांदी की, न सोने की मूर्ति बनाना.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तुम मेरे साथ किसी को सम्मिलित न करना, अर्थात् अपने लिये चाँदी या सोने से देवताओं को न गढ़ लेना।

अध्याय देखें



निर्गमन 20:23
21 क्रॉस रेफरेंस  

तब मूसा यहोवा के पास लौटा और कहने लगा, “हाय, हाय! उन लोगों ने अपने लिए सोने का देवता बनाकर घोर पाप किया है।


“तुम अपने लिए देवताओं की मूर्तियाँ ढालकर न बनाना।


तुम मूर्तियों की ओर न फिरना, और न अपने लिए देवताओं की प्रतिमाएँ ढालकर बनाना; मैं तुम्हारा परमेश्‍वर यहोवा हूँ।


परंतु कुत्ते, जादू-टोना करनेवाले, व्यभिचारी, हत्यारे, मूर्तिपूजक और वे सब जो झूठ को प्रिय जानते और उसका पालन करते हैं, बाहर रहेंगे।