Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 20:24 - नवीन हिंदी बाइबल

24 “मेरे लिए मिट्टी की एक वेदी बनाना, और अपनी भेड़ों और अपने बैलों की होमबलि और मेलबलि को उस पर चढ़ाना; हर उस स्थान पर जहाँ मैं अपने नाम का स्मरण कराऊँ, वहाँ मैं तुम्हारे पास आकर तुम्हें आशिष दूँगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

24 “मेरे लिए एक विशेष वेदी बनाओ। इस वेदी को बनाने के लिए धूलि का उपयोग करो। इस वेदी पर बलि के रूप में होमबलि तथा मेलबलि चढ़ाओ। इस काम के लिए अपनी भेड़ों और गाय, बकरियों का उपयोग करो। उन सभी स्थानों पर यही करो जहाँ मैं अपने को याद करने के लिए कह रहा हूँ। तब मैं आऊँगा और तुम्हें आशीर्वाद दूँगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

24 मेरे लिये मिट्टी की एक वेदी बनाना, और अपनी भेड़-बकरियोंऔर गाय-बैलों के होमबलि और मेलबलि को उस पर चढ़ाना; जहां जहां मैं अपने नाम का स्मरण कराऊं वहां वहां मैं आकर तुम्हें आशीष दूंगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

24 तू मिट्टी की एक वेदी बनाना और उस पर मुझे अपनी अग्‍नि-बलि और सहभागिता-बलि, अपनी भेड़ और बैल की बलि चढ़ाना। प्रत्‍येक स्‍थान में, जहाँ मैं अपना नाम स्‍मरण के लिए प्रतिष्‍ठित करता हूं, वहाँ मैं आकर तुझे आशीष दूंगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

24 मेरे लिये मिट्टी की एक वेदी बनाना, और अपनी भेड़–बकरियों और गाय–बैलों के होमबलि और मेलबलि को उस पर चढ़ाना; जहाँ जहाँ मैं अपने नाम का स्मरण कराऊँ वहाँ वहाँ मैं आकर तुम्हें आशीष दूँगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

24 “ मेरे लिए तुम मिट्टी से वेदी बनाना. इसी पर तुम गाय-बैलों तथा बछड़ों की होमबलि एवं मेल बलि चढ़ाना. और मेरी महिमा करना और मैं आकर तुम्हें आशीष दूंगा.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 20:24
44 क्रॉस रेफरेंस  

मैं तुझसे एक बड़ी जाति बनाऊँगा, और तुझे आशिष दूँगा, और तेरा नाम महान करूँगा, और तू आशिष का कारण होगा।


मैं बुद्धिमानी से सिद्ध मार्ग पर चलूँगा। तू कब मेरे पास आएगा? मैं अपने घर में मन की खराई के साथ आचरण करूँगा।


हे यरूशलेम, हम तेरे फाटकों के भीतर खड़े हुए हैं।


यहोवा तुझे सिय्योन से आशिष दे, और तू अपने जीवन भर यरूशलेम की सुख-समृद्धि देखता रहे।


यहोवा जो आकाश और पृथ्वी का कर्ता है, वह सिय्योन से तुझे आशिष दे।


उन्होंने तेरे पवित्रस्थान को आग में झोंक दिया है, और तेरे नाम के निवासस्थान को गिराकर अशुद्ध कर डाला है।


उसका तंबू शालेम में, और उसका निवासस्थान सिय्योन में है।


परंतु उसने यहूदा के गोत्र अर्थात् सिय्योन पर्वत को चुन लिया, जिससे वह प्रेम करता था।


मूसा ने कहा, “तुझे हमारे साथ मेलबलि और होमबलि ले जाने की अनुमति भी देनी होगी कि हम उन्हें अपने परमेश्‍वर यहोवा के लिए बलिदान चढ़ाएँ।


तब मूसा के ससुर यित्रो ने परमेश्‍वर के लिए होमबलि और मेलबलि चढ़ाए, और हारून इस्राएलियों के सब धर्मवृद्धों सहित मूसा के ससुर यित्रो के साथ परमेश्‍वर के सामने भोजन करने आया।


यदि तुम मेरे लिए पत्थरों की वेदी बनाओ, तो तराशे हुए पत्थरों से न बनाना; क्योंकि यदि तुम उस पर अपना औज़ार लगाओगे तो तुम उसे अशुद्ध कर दोगे।


तब मूसा ने यहोवा के सब वचन लिख दिए; और बड़े सवेरे उठकर पर्वत के नीचे एक वेदी बनाई और इस्राएल के बारह गोत्रों के अनुसार बारह खंभे भी खड़े किए।


फिर उसने इस्राएली जवानों को भेजा, जिन्होंने यहोवा के लिए होमबलियाँ चढ़ाईं और मेलबलियों के रूप में बैलों को चढ़ाया।


“फिर तू बबूल की लकड़ी की एक वेदी बनवाना, जिसकी लंबाई और चौड़ाई पाँच-पाँच हाथ हो; वेदी वर्गाकार हो, और उसकी ऊँचाई तीन हाथ हो।


और उसे मिलापवाले तंबू के द्वार पर यहोवा को चढ़ाने के लिए न लाए, वह व्यक्‍ति अपने लोगों में से नष्‍ट किया जाए।


क्योंकि जहाँ दो या तीन मेरे नाम पर इकट्ठे होते हैं, वहाँ मैं उनके बीच में होता हूँ।”


और उन्हें उन सब बातों का पालन करना सिखाओ, जिनकी आज्ञा मैंने तुम्हें दी है; और देखो, मैं जगत के अंत तक सदा तुम्हारे साथ हूँ।”


अब मैं चाहता हूँ कि हर जगह पुरुष बिना क्रोध और विवाद के पवित्र हाथों को उठाकर प्रार्थना करें।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों