ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




तीतुस 2:6 - नवीन हिंदी बाइबल

इसी प्रकार जवान पुरुषों को भी संयमी होने के लिए प्रोत्साहित कर।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

इसी तरह युवकों को सिखाते रहो कि वे संयमी बनें।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

ऐसे ही जवान पुरूषों को भी समझाया कर, कि संयमी हों।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

नवयुवकों को समझाओ कि वे सब बातों में संयम से रहें

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

ऐसे ही जवान पुरुषों को भी समझाया कर कि संयमी हों।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

युवकों को विवेकशील होने के लिए प्रोत्साहित करो.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

ऐसे ही जवान पुरुषों को भी समझाया कर, कि संयमी हों।

अध्याय देखें



तीतुस 2:6
9 क्रॉस रेफरेंस  

हे जवानो और कुमारियो, हे वृद्धो और बच्‍चो, प्रभु की स्तुति करो!


हे जवान, अपनी जवानी में आनंद कर, और तेरी जवानी के दिनों में तेरा हृदय तुझे प्रसन्‍न रखे; अपने मन और अपनी आँखों की अभिलाषा के अनुसार चल। परंतु स्मरण रख कि इन सब बातों के विषय परमेश्‍वर तेरा न्याय करेगा।


अपनी जवानी के दिनों में अपने सृजनहार को स्मरण रख : इससे पहले कि विपत्ति के दिन आएँ और ऐसे वर्ष आ पहुँचें जिनमें तू कहे कि मेरा मन इनमें नहीं लगता;


अतः हम दूसरों के समान सोते न रहें, बल्कि जागते और सचेत रहें।


किसी वृद्ध व्यक्‍ति को न डाँट बल्कि उसे पिता जानकर समझा; और जवानों को भाई जानकर,


इसी प्रकार, हे जवानो, तुम भी प्रवरों के अधीन रहो। तुम सब एक दूसरे के प्रति दीनता को धारण कर लो, क्योंकि परमेश्‍वर अभिमानियों का विरोध करता है, परंतु दीनों पर अनुग्रह करता है।


पिताओ, मैं तुम्हें इसलिए लिख रहा हूँ, क्योंकि तुम उसे जान गए हो जो आदि से है। युवको, मैं तुम्हें इसलिए लिख रहा हूँ, क्योंकि तुमने उस दुष्‍ट पर जय पाई है।