“तुम ऐसा कोई मांस न खाना जिसमें लहू हो। तुम न तो कोई तंत्र-मंत्र करना और न कोई जादू-टोना।
उत्पत्ति 9:4 - नवीन हिंदी बाइबल परंतु तुम मांस को उसके प्राण अर्थात् उसके लहू सहित न खाना। पवित्र बाइबल मैं तुम्हें एक आज्ञा देता हूँ कि तुम किसी जानवर को तब तक न खाना जब तक कि उसमें जीवन (खून) है। Hindi Holy Bible पर मांस को प्राण समेत अर्थात लोहू समेत तुम न खाना। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) पर, तुम मांस को उसके प्राण अर्थात् रक्त के साथ न खाना; पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) पर मांस को प्राण समेत अर्थात् लहू समेत तुम न खाना। सरल हिन्दी बाइबल “एक बात का ध्यान रखना कि मांस को लहू के साथ मत खाना. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 पर माँस को प्राण समेत अर्थात् लहू समेत तुम न खाना। (व्यव. 12:23) |
“तुम ऐसा कोई मांस न खाना जिसमें लहू हो। तुम न तो कोई तंत्र-मंत्र करना और न कोई जादू-टोना।
यह तुम्हारी पीढ़ी से पीढ़ी तक तुम्हारे सब निवासस्थानों में सदा की विधि ठहरेगी कि तुम चरबी और लहू कभी न खाओ।”
बल्कि उन्हें लिख भेजें कि वे मूर्तियों की अशुद्धताओं से, और व्यभिचार से, और गला घोंटे हुए पशुओं के मांस से, और लहू से दूर रहें;
इसलिए हमें सर्वसम्मति से यह उचित लगा कि हम कुछ लोगों को चुनकर अपने प्रिय बरनाबास और पौलुस के साथ तुम्हारे पास भेजें।
तुम मूर्तियों को चढ़ाई गई वस्तुओं से, और लहू से, और गला घोंटे हुए पशुओं के मांस से, और व्यभिचार से दूर रहो; इनसे अपने आपको दूर रखो तो तुम्हारे लिए भला होगा। नमस्कार।”
क्योंकि परमेश्वर द्वारा सृजी प्रत्येक वस्तु अच्छी है और यदि धन्यवाद के साथ स्वीकार की जाए तो कोई वस्तु अस्वीकार्य नहीं है;