Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 9:4 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

4 पर मांस को प्राण समेत अर्थात् लहू समेत तुम न खाना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

4 मैं तुम्हें एक आज्ञा देता हूँ कि तुम किसी जानवर को तब तक न खाना जब तक कि उसमें जीवन (खून) है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

4 पर मांस को प्राण समेत अर्थात लोहू समेत तुम न खाना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

4 पर, तुम मांस को उसके प्राण अर्थात् रक्‍त के साथ न खाना;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

4 परंतु तुम मांस को उसके प्राण अर्थात् उसके लहू सहित न खाना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

4 “एक बात का ध्यान रखना कि मांस को लहू के साथ मत खाना.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 9:4
15 क्रॉस रेफरेंस  

इस कारण तू उनसे कह, परमेश्‍वर यहोवा यों कहता है : तुम लोग तो मांस लहू समेत खाते और अपनी मूरतों की ओर दृष्‍टि करते, और हत्या करते हो; फिर क्या तुम उस देश के अधिकारी रहने पाओगे?


“तुम लहू लगा हुआ कुछ मांस न खाना। और न टोना करना, और न शुभ या अशुभ मुहूर्तों को मानना।


यह तुम्हारे निवासों में तुम्हारी पीढ़ी पीढ़ी के लिये सदा की विधि ठहरेगी कि तुम चरबी और लहू कभी न खाओ।”


और तुम अपने घर में किसी भाँति का लहू, चाहे पक्षी का चाहे पशु का हो, न खाना।


परन्तु उन्हें लिख भेजें कि वे मूरतों की अशुद्धताओं और व्यभिचार और गला घोंटे हुओं के मांस से और लहू से दूर रहें।


इसलिये हम ने एक चित्त होकर ठीक समझा कि चुने हुए मनुष्यों को अपने प्रिय बरनबास और पौलुस के साथ तुम्हारे पास भेजें।


कि तुम मूरतों पर बलि किए हुओं से और लहू से, और गला घोंटे हुओं के मांस से, और व्यभिचार से दूर रहो। इनसे दूर रहो तो तुम्हारा भला होगा। आगे शुभ।”


परन्तु उसका लहू न खाना; उसे जल के समान भूमि पर उँडेल देना।


परन्तु उनका लहू किसी भाँति न खाना; क्योंकि लहू जो है वह प्राण ही है, और तू मांस के साथ प्राण कभी भी न खाना।


“जो अपनी मृत्यु से मर जाए उसे तुम न खाना; उसे अपने फाटकों के भीतर किसी परदेशी को खाने के लिये दे सकते हो, या किसी पराए के हाथ बेच सकते हो; परन्तु तू तो अपने परमेश्‍वर यहोवा के लिये पवित्र समाज है। बकरी का बच्‍चा उसकी माता के दूध में न पकाना।


परन्तु उसका लहू न खाना; उसे जल के समान भूमि पर उँडेल देना।


क्योंकि परमेश्‍वर की सृजी हुई हर एक वस्तु अच्छी है, और कोई वस्तु अस्वीकार करने के योग्य नहीं; पर यह कि धन्यवाद के साथ खाई जाए,


इसलिये वे लूट पर टूटे और भेड़–बकरी, और गाय–बैल, और बछड़े लेकर भूमि पर मारके उसका मांस लहू समेत खाने लगे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों