उसने उसे अपने दूसरे रथ पर बैठाया, और लोग उसके आगे-आगे यह पुकारते हुए चले, “दंडवत् करो!” इस प्रकार उसने उसे सारे मिस्र देश के ऊपर प्रधान ठहराया।
उत्पत्ति 50:9 - नवीन हिंदी बाइबल उसके साथ रथ और घुड़सवार भी गए; इस प्रकार एक बहुत बड़ी भीड़ हो गई। पवित्र बाइबल यूसुफ के साथ जाने के लिए लोग रथों और घोड़ो पर सवार हुए। यह बहुत बढ़ा जनसमूह था। Hindi Holy Bible और उसके संग रथ और सवार गए, सो भीड़ बहुत भारी हो गई। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यूसुफ के साथ रथ और घुड़सवार भी गए। इस प्रकार शव-यात्रा में विशाल जनसमूह हो गया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और उसके संग रथ और सवार गए, इस प्रकार भीड़ बहुत भारी हो गई। सरल हिन्दी बाइबल उनके साथ घोड़े तथा रथ और लोगों की बड़ी भीड़ थी. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और उसके संग रथ और सवार गए, इस प्रकार भीड़ बहुत भारी हो गई। |
उसने उसे अपने दूसरे रथ पर बैठाया, और लोग उसके आगे-आगे यह पुकारते हुए चले, “दंडवत् करो!” इस प्रकार उसने उसे सारे मिस्र देश के ऊपर प्रधान ठहराया।
तब यूसुफ अपना रथ जुतवाकर अपने पिता इस्राएल से भेंट करने के लिए गोशेन देश को गया। वह उसे देखकर उसके गले से लिपट गया, और बहुत देर तक उसके गले लिपटकर रोता रहा।
जब वे यरदन के पार आताद के खलिहान तक पहुँचे, तो उन्होंने वहाँ बड़ा भारी विलाप किया; और यूसुफ ने अपने पिता के लिए सात दिन तक शोक मनाया।
और यूसुफ के घर के सब लोग, और उसके भाई, तथा उसके पिता के घर के सब लोग भी साथ गए। उन्होंने केवल अपने बाल-बच्चों, और भेड़- बकरियों, और गाय-बैलों को ही गोशेन देश में छोड़ा।
देख, मैं स्वयं मिस्रियों के मन को कठोर करूँगा, और वे उनका पीछा करेंगे। तब फ़िरौन, और उसकी सारी सेना, और रथों, और घुड़सवारों के द्वारा मेरी महिमा होगी।
जल अपने स्थान पर लौट आया और रथ, घुड़सवार, तथा फ़िरौन की सारी सेना उसमें डूब गई, जो समुद्र में उनका पीछा करते हुए आई थी; यहाँ तक कि उनमें से एक भी न बचा।
उसने छः सौ अच्छे से अच्छे रथ और मिस्र के सब रथ लिए तथा उनमें से प्रत्येक पर अधिकारी नियुक्त किए।