उत्पत्ति 47:2 - नवीन हिंदी बाइबल फिर उसने अपने भाइयों में से पाँच जनों को लेकर फ़िरौन के सामने प्रस्तुत किया। पवित्र बाइबल यूसुफ ने अपने भाईयों में से पाँच को फ़िरौन के सामने अपने साथ रहने के लिए चुना। Hindi Holy Bible फिर उसने अपने भाइयों में से पांच जन ले कर फिरौन के साम्हने खड़े कर दिए। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यूसुफ ने अपने भाइयों में से पांच व्यक्ति चुनकर उन्हें फरओ के सम्मुख प्रस्तुत किया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर उसने अपने भाइयों में से पाँच जन लेकर फ़िरौन के सामने खड़े कर दिए। सरल हिन्दी बाइबल योसेफ़ ने अपने पांच भाइयों को फ़रोह के सामने प्रस्तुत किया. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर उसने अपने भाइयों में से पाँच जन लेकर फ़िरौन के सामने खड़े कर दिए। |
फिर दूसरी भेंट में यूसुफ ने स्वयं को अपने भाइयों पर प्रकट किया, और फ़िरौन को यूसुफ के परिवार के विषय में पता चला।
और यह भी जानते हैं कि जिसने प्रभु यीशु को जिलाया, वही हमें भी यीशु के साथ जिलाएगा और तुम्हारे साथ अपने सामने प्रस्तुत करेगा।
उसी का प्रचार हम सारी बुद्धि से प्रत्येक मनुष्य को चेतावनी देते और प्रत्येक मनुष्य को सिखाते हुए करते हैं ताकि हम प्रत्येक मनुष्य को मसीह में सिद्ध प्रस्तुत करें।
अब जो तुम्हें ठोकर खाने से बचा सकता है और अपनी महिमामय उपस्थिति में आनंद के साथ निर्दोष खड़ा कर सकता है,