उसने अब्राम को यह आशीर्वाद दिया : “परमप्रधान परमेश्वर की ओर से, जो आकाश और पृथ्वी का सृष्टिकर्ता है, तू धन्य हो।
उत्पत्ति 47:10 - नवीन हिंदी बाइबल तब याकूब फ़िरौन को आशीर्वाद देकर उसके सामने से चला गया। पवित्र बाइबल याकूब ने फ़िरौन को आशीर्वाद दिया। तब फिरौन से बिदा लेकर चल दिया। Hindi Holy Bible और याकूब फिरौन को आशीर्वाद देकर उसके सम्मुख से चला गया। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) याकूब फरओ को आशीर्वाद देकर उसके सम्मुख से बाहर चले गए। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और याक़ूब फ़िरौन को आशीर्वाद देकर उसके सम्मुख से चला गया। सरल हिन्दी बाइबल याकोब फ़रोह को आशीष देकर वहां से चले गये. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और याकूब फ़िरौन को आशीर्वाद देकर उसके सम्मुख से चला गया। |
उसने अब्राम को यह आशीर्वाद दिया : “परमप्रधान परमेश्वर की ओर से, जो आकाश और पृथ्वी का सृष्टिकर्ता है, तू धन्य हो।
तब यूसुफ ने अपने पिता और भाइयों को फ़िरौन की आज्ञा के अनुसार मिस्र देश के सब से अच्छे भाग अर्थात् रामसेस क्षेत्र में भूमि देकर बसा दिया।
तब यूसुफ अपने पिता याकूब को अंदर ले आया और उसे फ़िरौन के सामने खड़ा किया, और याकूब ने फ़िरौन को आशीर्वाद दिया।
और न आने जानेवाले कहते हैं : यहोवा की आशिष तुम पर हो; हम यहोवा के नाम से तुम्हें आशिष देते हैं।