तब अब्राहम ने बड़े भोर को उठकर हाजिरा को रोटी और पानी से भरी चमड़े की थैली दी। फिर अब्राहम ने उन्हें हाजिरा के कंधे पर रखा और उसे लड़के के साथ विदा किया। हाजिरा वहाँ से चली गई, और बेर्शेबा के जंगल में भटकने लगी।
उत्पत्ति 46:5 - नवीन हिंदी बाइबल तब याकूब बेर्शेबा से चला; और इस्राएल के पुत्रों ने अपने पिता याकूब, अपने बाल-बच्चों और स्त्रियों को उन गाड़ियों पर चढ़ाया जो फ़िरौन ने याकूब को लाने के लिए भेजी थीं। पवित्र बाइबल तब याकूब ने बेर्शेबा छोड़ा और मिस्र तक यात्रा की। उसके पुत्र, अर्थात् इस्राएल के पुत्र अपने पिता, अपनी पत्नियों और अपने सभी बच्चों को मिस्र ले आए। उन्होंने फ़िरौन द्वारा भेजी गयी गाड़ियों में यात्रा की। Hindi Holy Bible तब याकूब बेर्शेबा से चला: और इस्राएल के पुत्र अपने पिता याकूब, और अपने बाल-बच्चों, और स्त्रियों को उन गाडिय़ों पर, जो फिरौन ने उनके ले आने को भेजी थी, चढ़ाकर चल पड़े। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) याकूब ने बएर-शबा से प्रस्थान किया। जो गाड़ियाँ फरओ ने याकूब को लाने के लिए भेजी थीं, उनमें याकूब के पुत्रों ने अपने पिता, छोटे-छोटे बच्चों और अपनी स्त्रियों को बैठाया और उन्हें ले गए। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब याक़ूब बेर्शेबा से चला; और इस्राएल के पुत्र अपने पिता याक़ूब और अपने बाल–बच्चों, और स्त्रियों को उन गाड़ियों पर, जो फ़िरौन ने उनके ले आने को भेजी थीं, चढ़ाकर चल पड़े। सरल हिन्दी बाइबल तब इस्राएल के पुत्रों ने अपने पिता याकोब, अपने-अपने बालकों एवं अपनी-अपनी पत्नियों को उस गाड़ी में बैठा दिया, जिसे फ़रोह ने भेजी थी. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब याकूब बेर्शेबा से चला; और इस्राएल के पुत्र अपने पिता याकूब, और अपने बाल-बच्चों, और स्त्रियों को उन गाड़ियों पर, जो फ़िरौन ने उनके ले आने को भेजी थीं, चढ़ाकर चल पड़े। |
तब अब्राहम ने बड़े भोर को उठकर हाजिरा को रोटी और पानी से भरी चमड़े की थैली दी। फिर अब्राहम ने उन्हें हाजिरा के कंधे पर रखा और उसे लड़के के साथ विदा किया। हाजिरा वहाँ से चली गई, और बेर्शेबा के जंगल में भटकने लगी।
अब तू यह आज्ञा दे, ‘एक काम करो कि मिस्र देश से अपने बाल-बच्चों और स्त्रियों के लिए गाड़ियाँ ले जाओ, और अपने पिता को यहाँ ले आओ।
इस्राएल के पुत्रों ने वैसा ही किया, और यूसुफ ने फ़िरौन की आज्ञा के अनुसार उन्हें गाड़ियाँ दीं, तथा मार्ग के लिए भोजन-सामग्री प्रदान की।
जब उन्होंने अपने पिता याकूब को यूसुफ की सारी बातें बताईं जो उसने उनसे कही थीं, और जब उसने उन गाड़ियों को भी देखा जो यूसुफ ने उसे लाने के लिए भेजी थीं, तो उसे चैन मिला।
तब फ़िरौन ने मूसा को बुलवाकर कहा, “तुम लोग जाकर यहोवा की आराधना करो, और अपने बाल-बच्चों को भी साथ ले जाओ; बस अपनी भेड़-बकरियों और गाय-बैलों को यहीं छोड़ जाओ।”
इसलिए हमारे पशु भी हमारे साथ जाएँगे, उनका एक खुर तक न छोड़ा जाएगा, क्योंकि हम उन्हीं में से कुछ को लेकर अपने परमेश्वर यहोवा की आराधना करेंगे, और जब तक हम वहाँ पहुँच नहीं जाते तब तक नहीं जान सकते कि हमें क्या-क्या लेकर यहोवा की आराधना करनी होगी।”