ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




उत्पत्ति 45:16 - नवीन हिंदी बाइबल

जब इस बात का समाचार फ़िरौन के भवन तक पहुँचा कि यूसुफ के भाई आए हैं, तो फ़िरौन और उसके कर्मचारी इससे प्रसन्‍न हुए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

फ़िरौन को पता लगा कि यूसुफ के भाई उसके पास आए हैं। यह खबर फ़िरौन के पूरे महल में फैल गई। फ़िरौन और उसके सेवक इस बारे में बहुत प्रसन्न हुए।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

इस बात की चर्चा, कि यूसुफ के भाई आए हैं, फिरौन के भवन तब पंहुच गई, और इस से फिरौन और उसके कर्मचारी प्रसन्न हुए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

जब फरओ के राजभवन में यह समाचार पहुँचा कि यूसुफ के भाई आए हैं, तब वह और उसके कर्मचारी आनन्‍दित हुए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

इस बात का समाचार, कि यूसुफ के भाई आए हैं, फ़िरौन के भवन तक पहुँच गया, और इससे फ़िरौन और उसके कर्मचारी प्रसन्न हुए।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

फ़रोह के परिवार में भी यह समाचार सुना गया कि योसेफ़ के भाई आए हुए हैं, जिसे सुनकर फ़रोह तथा उसके दासों में उल्लास की लहर दौड़ गई.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

इस बात का समाचार कि यूसुफ के भाई आए हैं, फ़िरौन के भवन तक पहुँच गया, और इससे फ़िरौन और उसके कर्मचारी प्रसन्न हुए। (प्रेरि. 7:13)

अध्याय देखें



उत्पत्ति 45:16
15 क्रॉस रेफरेंस  

परंतु अब्राम ने सारै से कहा, “देख, तेरी दासी तेरे अधिकार में है; जैसा तुझे ठीक लगे वैसा ही उसके साथ कर।” तब सारै उसके साथ कठोर व्यवहार करने लगी, और वह उसे छोड़कर भाग गई।


और अबीमेलेक ने कहा, “देख, मेरा देश तेरे सामने है; जहाँ तुझे अच्छा लगे वहाँ बस जा।”


उनकी बातें हमोर और उसके पुत्र शकेम को ठीक लगीं।


“इसलिए अब फ़िरौन किसी समझदार और बुद्धिमान व्यक्‍ति को ढूँढ़कर उसे मिस्र देश पर अधिकारी नियुक्‍त करे।


यह बात फ़िरौन को, और उसके सब कर्मचारियों को अच्छी लगी।


फिर उसने अपने सब भाइयों को चूमा और उनके गले लगकर रोया। इसके बाद उसके भाई उससे बातें करने लगे।


तब फ़िरौन ने यूसुफ से कहा, “अपने भाइयों से यह कह, ‘एक काम करो कि अपने पशुओं को लादकर कनान देश को जाओ;


यह बात सारी मंडली को अच्छी लगी, और उन्होंने स्तिफनुस को, जो विश्‍वास और पवित्र आत्मा से परिपूर्ण व्यक्‍ति था, और फिलिप्पुस और प्रुखुरुस और नीकानोर और तीमोन और परमिनास और यहूदी मत में आनेवाले अंताकिया के नीकुलाउस को चुन लिया।


फिर दूसरी भेंट में यूसुफ ने स्वयं को अपने भाइयों पर प्रकट किया, और फ़िरौन को यूसुफ के परिवार के विषय में पता चला।