तब तूने अपने दासों से कहा, ‘यदि तुम्हारा छोटा भाई तुम्हारे साथ न आए, तो तुम मुझसे फिर कभी न मिल पाओगे।’
उत्पत्ति 44:24 - नवीन हिंदी बाइबल “इसलिए जब हम अपने पिता तेरे दास के पास गए, तो हमने अपने स्वामी की बातें उससे कहीं। पवित्र बाइबल इसलिए हम लोग अपने पिता के पास लौटे और आपने जो कुछ कहा, उन्हें बताया। Hindi Holy Bible सो जब हम अपने पिता तेरे दास के पास गए, तब हम ने उससे अपने प्रभु की बातें कहीं। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) हम अपने पिता, आपके सेवक, के पास गए, और उनको अपनी बातें बताईं। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इसलिये जब हम अपने पिता तेरे दास के पास गए, तब हम ने उससे अपने प्रभु की बातें कहीं। सरल हिन्दी बाइबल तब हुआ यह कि जब हम लौटकर अपने पिता के यहां पहुंचे, हमने उन्हें अपने अधिपति, आप का आदेश सुना दिया. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 इसलिए जब हम अपने पिता तेरे दास के पास गए, तब हमने उससे अपने प्रभु की बातें कहीं। |
तब तूने अपने दासों से कहा, ‘यदि तुम्हारा छोटा भाई तुम्हारे साथ न आए, तो तुम मुझसे फिर कभी न मिल पाओगे।’