ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




उत्पत्ति 41:37 - नवीन हिंदी बाइबल

यह बात फ़िरौन को, और उसके सब कर्मचारियों को अच्छी लगी।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

फ़िरौन को यह अच्छा विचार मालूम हुआ। इससे सभी अधिकारी सहमत थे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

यह बात फिरौन और उसके सारे कर्मचारियों को अच्छी लगी।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

यह परामर्श फरओ और उसके सब कर्मचारियों को भला लगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

यह बात फ़िरौन और उसके सारे कर्मचारियों को अच्छी लगी।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

फ़रोह तथा सब कर्मचारियों को लगा कि यह जवाबदारी योसेफ़ को ही दी जाये.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

यह बात फ़िरौन और उसके सारे कर्मचारियों को अच्छी लगी।

अध्याय देखें



उत्पत्ति 41:37
10 क्रॉस रेफरेंस  

तब वह भोजन-सामग्री सात वर्षों के उस अकाल के समय के लिए देश में रखी रहे जो मिस्र देश में आने वाला है, ताकि अकाल के कारण देश का सत्यानाश न हो जाए।”


तब फ़िरौन ने अपने कर्मचारियों से कहा, “क्या हमें इस पुरुष के समान कोई मिल सकता है जिसमें परमेश्‍वर का आत्मा वास करता है?”


जब इस बात का समाचार फ़िरौन के भवन तक पहुँचा कि यूसुफ के भाई आए हैं, तो फ़िरौन और उसके कर्मचारी इससे प्रसन्‍न हुए।


और जब तक उसकी बात पूरी न हुई तब तक यहोवा का वचन उसे कसौटी पर कसता रहा।


धर्मी के वचन तो उत्तम चाँदी के समान हैं, परंतु दुष्‍टों के विचारों का कोई महत्त्व नहीं।


उचित समय पर कही गई बात चाँदी की टोकरियों में रखे सोने के सेबों के समान होती है।


और उसने समस्त संकटों से उसे छुड़ाकर मिस्र के राजा फ़िरौन के सामने अनुग्रह और बुद्धि प्रदान की, और फ़िरौन ने उसे मिस्र और अपने सारे घराने पर प्रधान नियुक्‍त किया।