ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




उत्पत्ति 40:11 - नवीन हिंदी बाइबल

फ़िरौन का कटोरा मेरे हाथ में था, और मैंने उन अंगूरों को लेकर फ़िरौन के कटोरे में निचोड़ा, तथा कटोरा फ़िरौन के हाथ में दे दिया।”

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

मैं फ़िरौन का प्याला लिए था। इसलिए मैंने अंगूरों को लिया और प्याले में रस निचोड़ा। तब मैंने प्याला फ़िरौन को दिया।”

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और फिरौन का कटोरा मेरे हाथ में था : सो मैंने उन दाखों को लेकर फिरौन के कटोरे में निचोड़ा, और कटोरे को फिरौन के हाथ में दिया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

फरओ का चषक मेरे हाथ में था। मैंने अंगूर लेकर उन्‍हें फरओ के चषक में निचोड़ा और उसे फरओ के हाथ में दिया।’

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

फ़िरौन का कटोरा मेरे हाथ में था; और मैं ने उन दाखों को लेकर फ़िरौन के कटोरे में निचोड़ा, और कटोरे को फ़िरौन के हाथ में दिया।”

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

और मैं फ़रोह का प्याला मेरे हाथ में था, और मैंने अंगूर लेकर प्याले में रस निचोड़ा. फिर मैंने प्याला फ़रोह के हाथों में दिया.”

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और फ़िरौन का कटोरा मेरे हाथ में था; और मैंने उन दाखों को लेकर फ़िरौन के कटोरे में निचोड़ा और कटोरे को फ़िरौन के हाथ में दिया।”

अध्याय देखें



उत्पत्ति 40:11
11 क्रॉस रेफरेंस  

इन बातों के बाद ऐसा हुआ कि मिस्र के राजा के पिलानेवाले और पकानेवाले ने अपने स्वामी के विरुद्ध कुछ अपराध किया।


और उस दाखलता में तीन डालियाँ हैं। जब उसमें कलियाँ लगने लगीं और वे फूलीं, तो उसके गुच्छों में अंगूर पक गए।


तब यूसुफ ने उससे कहा, “इसका अर्थ यह है कि वे तीन डालियाँ तीन दिन हैं।


उसने पिलानेवालों के प्रधान को फिर से पिलानेवाले के पद पर नियुक्‍त किया, और वह फ़िरौन के हाथ में कटोरा देने लगा।


वह अपने जवान गधे को दाखलता से, और अपनी गधी के बच्‍चे को उत्तम दाखलता से बाँधेगा; उसने अपने वस्‍त्र दाखमधु में, और अपना चोगा दाखों के रस में धोया है।


तब तेरे खत्ते भरे-पूरे रहेंगे, और तेरे रसकुंड नए दाखरस से उमड़ते रहेंगे।


“जब कभी तू या तेरे साथ तेरे पुत्र मिलापवाले तंबू में आएँ, तब तुममें से कोई न तो दाखमधु पीए और न किसी प्रकार की मदिरा, कहीं ऐसा न हो कि तुम मर जाओ। तुम्हारी पीढ़ी-पीढ़ी में यह सदा की विधि रहे,