ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




उत्पत्ति 35:24 - नवीन हिंदी बाइबल

राहेल से उत्पन्‍न पुत्र यूसुफ और बिन्यामीन थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

उसकी पत्नी राहेल से उसके दो पुत्र थे: यूसुफ, बिन्यामीन।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और राहेल के पुत्र ये थे; अर्थात यूसुफ, और बिन्यामीन।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

ये राहेल के पुत्र थे : यूसुफ और बिन्‍यामिन।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और राहेल के पुत्र ये थे; अर्थात् यूसुफ और बिन्यामीन।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

राहेल के पुत्र: योसेफ़ तथा बिन्यामिन.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और राहेल के पुत्र ये थे; अर्थात् यूसुफ, और बिन्यामीन।

अध्याय देखें



उत्पत्ति 35:24
10 क्रॉस रेफरेंस  

पर याकूब ने यह सोचकर यूसुफ के भाई बिन्यामीन को उसके भाइयों के साथ न भेजा कि कहीं वह किसी विपत्ति में न पड़ जाए।


तब उसने अपनी आँखें उठाकर अपने सगे भाई बिन्यामीन को देखा, और पूछा, “क्या यही तुम्हारा सब से छोटा भाई है, जिसके बारे में तुमने मुझे बताया था?” फिर उसने कहा, “हे मेरे पुत्र, परमेश्‍वर का अनुग्रह तुझ पर रहे।”


तब यूसुफ अपने सामने से भोजन-वस्तुएँ उठा उठाकर उन्हें देने लगा; और बिन्यामीन को अपने भाइयों से पाँच गुणा अधिक भोजन मिला। इस प्रकार उन्होंने उसके साथ जी भरकर खाया-पिया।