अतः जब आगे को मेरी मज़दूरी की बात तेरे सामने आए तो मेरी सच्चाई ही मेरी गवाह ठहरेगी। यदि मेरे पास चित्तीदार और चितकबरी बकरियों और काली भेड़ों को छोड़ और कुछ मिले तो वह चोरी का समझा जाए।”
उत्पत्ति 30:34 - नवीन हिंदी बाइबल लाबान ने कहा, “ठीक है, तेरे कहे अनुसार ही हो।” पवित्र बाइबल लाबान ने उत्तर दिया, “मैं इसे स्वीकार करता हूँ। हम तुमको जो कुछ मागोगे देंगे।” Hindi Holy Bible तब लाबान ने कहा, तेरे कहने के अनुसार हो। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) लाबान ने कहा, ‘ठीक है। जैसा तुमने कहा है, वैसा ही करो।’ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब लाबान ने कहा, “तेरे कहने के अनुसार हो।” सरल हिन्दी बाइबल लाबान ने उत्तर दिया, “ठीक हैं, तुम जैसा चाहते हो वैसा करो.” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब लाबान ने कहा, “तेरे कहने के अनुसार हो।” |
अतः जब आगे को मेरी मज़दूरी की बात तेरे सामने आए तो मेरी सच्चाई ही मेरी गवाह ठहरेगी। यदि मेरे पास चित्तीदार और चितकबरी बकरियों और काली भेड़ों को छोड़ और कुछ मिले तो वह चोरी का समझा जाए।”
अत: लाबान ने उसी दिन धारीदार और चितकबरे बकरों को, तथा सब चित्तीदार और चितकबरी बकरियों को, जिन पर सफ़ेद धब्बे थे, और सब काले मेमनों को अलग किया तथा उन्हें अपने पुत्रों के हाथ सौंप दिया;
मैं तो चाहता हूँ कि तुम सब अन्य भाषाओं में बोलो, परंतु इससे भी बढ़कर यह चाहता हूँ कि तुम भविष्यवाणी करो; यदि अन्य भाषाओं में बोलनेवाला कलीसिया की उन्नति के लिए उसका अनुवाद न करे तो भविष्यवाणी करनेवाला उससे बढ़कर है।
मैं तो चाहता हूँ कि सब मनुष्य वैसे हों जैसा मैं हूँ; परंतु प्रत्येक को परमेश्वर से अपना-अपना वरदान मिला है, किसी को एक प्रकार का तो किसी को दूसरे प्रकार का।