Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 30:34 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

34 तब लाबान ने कहा, “तेरे कहने के अनुसार हो।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

34 लाबान ने उत्तर दिया, “मैं इसे स्वीकार करता हूँ। हम तुमको जो कुछ मागोगे देंगे।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

34 तब लाबान ने कहा, तेरे कहने के अनुसार हो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

34 लाबान ने कहा, ‘ठीक है। जैसा तुमने कहा है, वैसा ही करो।’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

34 लाबान ने कहा, “ठीक है, तेरे कहे अनुसार ही हो।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

34 लाबान ने उत्तर दिया, “ठीक हैं, तुम जैसा चाहते हो वैसा करो.”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 30:34
6 क्रॉस रेफरेंस  

और जब आगे को मेरी मज़दूरी की चर्चा तेरे सामने चले, तब धर्म की यही साक्षी होगी; अर्थात् बकरियों में से जो कोई न चित्तीवाली न चितकबरी हो, और भेड़ों में से जो कोई काली न हो, यदि मेरे पास निकलें तो चोरी की ठहरेंगी।”


अत: उसने उसी दिन सब धारीवाले और चितकबरे बकरों, और सब चित्तीवाली और चितकबरी बकरियों को, अर्थात् जिनमें कुछ उजलापन था, उनको और सब काली भेड़ों को भी अलग करके अपने पुत्रों के हाथ सौंप दिया;


बिलाम ने गदही से कहा, “यह कि तू ने मुझ से नटखटी की। यदि मेरे हाथ में तलवार होती तो मैं तुझे अभी मार डालता।”


मैं चाहता हूँ कि तुम सब अन्य भाषाओं में बातें करो परन्तु इससे अधिक यह चाहता हूँ कि भविष्यद्वाणी करो : क्योंकि यदि अन्य भाषाएँ बोलनेवाला कलीसिया की उन्नति के लिये अनुवाद न करे तो भविष्यद्वाणी करनेवाला उससे बढ़कर है।


मैं यह चाहता हूँ कि जैसा मैं हूँ, वैसे ही सब मनुष्य हों; परन्तु हर एक को परमेश्‍वर की ओर से विशेष विशेष वरदान मिले हैं; किसी को किसी प्रकार का, और किसी को किसी और प्रकार का।


भला होता कि जो तुम्हें डाँवाँडोल करते हैं, वे अपना अंग ही काट डालते।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों