तब वह सेवक अपने स्वामी के ऊँटों में से दस ऊँट, और उसकी सब उत्तम वस्तुओं में से कुछ-कुछ लेकर चल दिया, और मेसोपोटामिया में नाहोर के नगर के पास पहुँचा।
उत्पत्ति 29:1 - नवीन हिंदी बाइबल तब याकूब अपने मार्ग पर आगे बढ़ा, और पूर्व दिशा में रहनेवालों के देश पहुँचा। पवित्र बाइबल तब याकूब ने अपनी यात्रा जारी रखी। वह पूर्व के प्रदेश में गया। Hindi Holy Bible फिर याकूब ने अपना मार्ग लिया, और पूर्व्वियों के देश में आया। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) याकूब आगे बढ़ा। वह पूर्व के निवासियों के देश में आया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर याक़ूब ने अपना मार्ग लिया, और पूर्बियों के देश में आया। सरल हिन्दी बाइबल याकोब अपनी यात्रा में आगे बढ़ते गए और पूर्वी देश में जा पहुंचे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर याकूब ने अपना मार्ग लिया, और पूर्वियों के देश में आया। |
तब वह सेवक अपने स्वामी के ऊँटों में से दस ऊँट, और उसकी सब उत्तम वस्तुओं में से कुछ-कुछ लेकर चल दिया, और मेसोपोटामिया में नाहोर के नगर के पास पहुँचा।
इसहाक ने चालीस वर्ष की आयु में रिबका से विवाह किया, जो पद्दनराम में रहनेवाले अरामी बतूएल की बेटी और अरामी लाबान की बहन थी।
पर अपनी रखेलियों के पुत्रों को दान आदि देकर अपने जीते जी अपने पुत्र इसहाक के पास से पूर्वी देश में भेज दिया।
तब परमेश्वर ने याकूब से कहा, “उठ, बेतेल को जा और वहीं रह। वहाँ परमेश्वर के लिए वेदी बना, जिसने तुझे उस समय दर्शन दिया था जब तू अपने भाई एसाव के डर से भाग रहा था।”
वहाँ उसने एक वेदी बनाई और उस स्थान का नाम एलबेतेल रखा, क्योंकि जब वह अपने भाई के डर से भाग रहा था तब परमेश्वर ने उसे वहीं दर्शन दिया था।
जा, आनंद के साथ अपनी रोटी खा, और प्रसन्नचित्त होकर अपना दाखमधु पी, क्योंकि परमेश्वर ने तेरे कार्यों को स्वीकार कर लिया है।