इश्माएल के विषय में भी मैंने तेरी प्रार्थना सुनी है। देख, मैं उसे भी आशिष दूँगा, और उसे फलवंत करूँगा और उसे बहुत अधिक बढ़ाऊँगा। वह बारह प्रधानों का पिता होगा, और मैं उससे एक बड़ी जाति बनाऊँगा।
उत्पत्ति 25:16 - नवीन हिंदी बाइबल इश्माएल के पुत्र यही थे, और इन्हीं के नामों के अनुसार इनके गाँवों और छावनियों के नाम भी पड़े; और यही बारह अपने-अपने कुल के प्रधान हुए। पवित्र बाइबल ये इश्माएल के पुत्रों के नाम थे। हर एक पुत्र के अपने पड़ाव थे जो छोटे नगर में बदल गए। ये बारह पुत्र अपने लोगों के साथ बारह राजकुमारों के समान थे। Hindi Holy Bible इश्माएल के पुत्र ये ही हुए, और इन्हीं के नामों के अनुसार इनके गांवों, और छावनियों के नाम भी पड़े; और ये ही बारह अपने अपने कुल के प्रधान हुए। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ये ही यिश्माएल के पुत्र थे। इनके नामों के अनुसार इनके गांवों और पड़ावों के नाम भी हुए। ये ही बारह अपने-अपने कबीले के मुखिया बने। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इश्माएल के पुत्र ये ही हुए, और इन्हीं के नामों के अनुसार इनके गाँवों, और छावनियों के नाम भी पड़े; और ये ही बारह अपने अपने कुल के प्रधान हुए। सरल हिन्दी बाइबल ये इशमाएल के पुत्र थे, और ये उन बारह जाति के प्रधानों के नाम हैं जो उनके बंदोबस्त और छावनियों के अनुसार रखे गये. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 इश्माएल के पुत्र ये ही हुए, और इन्हीं के नामों के अनुसार इनके गाँवों, और छावनियों के नाम भी पड़े; और ये ही बारह अपने-अपने कुल के प्रधान हुए। |
इश्माएल के विषय में भी मैंने तेरी प्रार्थना सुनी है। देख, मैं उसे भी आशिष दूँगा, और उसे फलवंत करूँगा और उसे बहुत अधिक बढ़ाऊँगा। वह बारह प्रधानों का पिता होगा, और मैं उससे एक बड़ी जाति बनाऊँगा।
फिर अब्राहम ने अपने पुत्र इश्माएल को, और जितने दास उसके घर में उत्पन्न हुए थे, और जितने दाम देकर खरीदे गए थे, अर्थात् उसके घर में जितने पुरुष थे उन सब को लेकर उसी दिन परमेश्वर के वचन के अनुसार उनका ख़तना किया।