ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




उत्पत्ति 24:38 - नवीन हिंदी बाइबल

बल्कि तू मेरे पिता के घर और मेरे कुटुंबियों में जाकर मेरे बेटे के लिए स्‍त्री ले आना।’

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

इसलिए तुम्हें वचन देना होगा कि तुम मेरे पिता के देश को जाओगे। मेरे परिवार में जाओ और मेरे पुत्र के लिए एक दुल्हन चुनो।’

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

मैं उसके पिता के घर, और कुल के लोगों के पास जा कर उसके पुत्र के लिये एक स्त्री ले आऊंगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

वरन् तुम मेरे पितृगृह और मेरे कुटुम्‍बियों के पास जाकर मेरे पुत्र के लिए वधू लाओगे।”

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

मैं उसके पिता के घर और कुल के लोगों के पास जाकर उसके पुत्र के लिये एक स्त्री ले आऊँगा।’

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

पर तुम मेरे पिता के परिवार, मेरे अपने वंश में जाना, और मेरे पुत्र के लिए एक पत्नी लाना.’

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

मैं उसके पिता के घर, और कुल के लोगों के पास जाकर उसके पुत्र के लिये एक स्त्री ले आऊँगा।’

अध्याय देखें



उत्पत्ति 24:38
5 क्रॉस रेफरेंस  

अब यहोवा ने अब्राम से कहा, “अपने देश, अपने कुटुंबियों, और अपने पिता के घर को छोड़कर उस देश को चला जा, जो मैं तुझे दिखाऊँगा।


मेरे स्वामी ने मुझे यह कहकर शपथ खिलाई है, ‘तू मेरे बेटे के लिए उन कनानियों की लड़कियों में से कोई स्‍त्री लेकर न आना जिनके देश में मैं रहता हूँ।


तब मैंने अपने स्वामी से कहा, ‘हो सकता है वह स्‍त्री मेरे साथ न आए।’


बल्कि तू मेरे देश में मेरे ही कुटुंबियों के पास जाएगा, और मेरे बेटे इसहाक के लिए एक पत्‍नी लेकर आएगा।”


जब लाबान अपनी भेड़ों का ऊन कतरने के लिए गया हुआ था, तो राहेल ने अपने पिता के गृह-देवताओं को चुरा लिया।