अब्राम और नाहोर दोनों ने विवाह किए। अब्राम की पत्नी का नाम सारै था, और नाहोर की पत्नी का नाम मिल्का था; यह उस हारान की पुत्री थी जो मिल्का और यिस्का दोनों का पिता था।
उत्पत्ति 22:23 - नवीन हिंदी बाइबल (बतूएल से रिबका उत्पन्न हुई।) मिल्का ने इन आठों को अब्राहम के भाई नाहोर के द्वारा जन्म दिया। पवित्र बाइबल बतूएल, रिबका का पिता था। मिल्का इन आठ पुत्रों की माँ थी और नाहोर पिता था। नाहोर इब्राहीम का भाई था। Hindi Holy Bible इन आठों को मिल्का इब्राहीम के भाई नाहोर के जन्माए जनी। और बतूएल ने रिबका को उत्पन्न किया। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) इन आठ पुत्रों को मिल्का ने अब्राहम के भाई नाहोर से जन्म दिया। बतूएल रिबका का पिता बना। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इन आठों को मिल्का ने अब्राहम के भाई नाहोर के द्वारा जन्म दिया। और बतूएल से रिबका उत्पन्न हुई। सरल हिन्दी बाइबल बेथुएल रेबेकाह का पिता हुआ. अब्राहाम के भाई नाहोर से मिलकाह के द्वारा ये आठ पुत्र पैदा हुए. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 इन आठों को मिल्का ने अब्राहम के भाई नाहोर के द्वारा जन्म दिया। और बतूएल से रिबका उत्पन्न हुई। |
अब्राम और नाहोर दोनों ने विवाह किए। अब्राम की पत्नी का नाम सारै था, और नाहोर की पत्नी का नाम मिल्का था; यह उस हारान की पुत्री थी जो मिल्का और यिस्का दोनों का पिता था।
और ऐसा हुआ कि जब वह यह कह ही रहा था तो रिबका, जो अब्राहम के भाई नाहोर द्वारा उसकी पत्नी मिल्का से जन्मे बतूएल की बेटी थी, कंधे पर घड़ा लिए हुए आई।
उसने उत्तर दिया, “मैं तो मिल्का के पुत्र बतूएल की बेटी हूँ जो नाहोर के द्वारा उत्पन्न हुआ था।”
मैंने उससे पूछा, ‘तू किसकी बेटी है?’ उसने कहा, ‘मैं तो मिल्का के पुत्र बतूएल की बेटी हूँ जो नाहोर के द्वारा उत्पन्न हुआ था।’ तब मैंने उसकी नाक में वह नथ और उसके हाथों में वे कंगन पहना दिए।
देख, रिबका तेरे सामने है; उसे ले जा, और जैसा यहोवा ने कहा है, वह तेरे स्वामी के पुत्र की पत्नी हो जाए।”
उन्होंने रिबका को आशीर्वाद देते हुए कहा, “हे हमारी बहन, तू हज़ारों लाखों की आदिमाता हो, और तेरा वंश अपने बैरियों के नगरों पर अधिकार कर ले।”
फिर इसहाक रिबका को अपनी माता सारा के तंबू में ले आया, उससे विवाह किया और उसे अपनी पत्नी बनाकर उससे प्रेम किया। इस प्रकार इसहाक को उसकी माता की मृत्यु के बाद शांति प्राप्त हुई।
इसहाक ने चालीस वर्ष की आयु में रिबका से विवाह किया, जो पद्दनराम में रहनेवाले अरामी बतूएल की बेटी और अरामी लाबान की बहन थी।
उठ, और पद्दनराम में अपने नाना बतूएल के घर जा, तथा वहाँ अपने मामा लाबान की बेटियों में से किसी एक से विवाह कर ले।
अतः इसहाक ने याकूब को विदा किया, और वह पद्दनराम को अरामी बतूएल के पुत्र लाबान के पास गया, जो याकूब और एसाव की माता रिबका का भाई था।