इसलिए अब आ, हम अपने पिता को दाखमधु पिलाएँ और उसके साथ सोएँ, जिससे हम अपने पिता के वंश को बनाए रखें।”
उत्पत्ति 19:33 - नवीन हिंदी बाइबल अतः उसी रात उन्होंने अपने पिता को दाखमधु पिलाया और बड़ी बेटी जाकर अपने पिता के साथ लेट गई; पर लूत को पता नहीं चला कि वह कब लेटी और कब उठ गई। पवित्र बाइबल उस रात दोनों पुत्रियाँ अपने पिता के पास गईं और उसे उन्होंने दाखरस पिलाकर मदहोश कर दिया। तब बड़ी पुत्री पिता के बिस्तर में गई और उसके साथ सोई। लूत अधिक मदहोश था इसलिए यह न जान सका कि वह उसके साथ सोया। Hindi Holy Bible सो उन्होंने उसी दिन रात के समय अपने पिता को दाखमधु पिलाया, तब बड़ी बेटी जा कर अपने पिता के पास लेट गई; पर उसने न जाना, कि वह कब लेटी, और कब उठ गई। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) दोनों पुत्रियों ने उस रात अपने पिता को मदिरा पिलाई, और बड़ी पुत्री जाकर उसके साथ लेट गई। उसके पिता को पता नहीं चला कि वह कब आकर लेटी और कब उठकर चली गई। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) अत: उन्होंने उसी दिन रात के समय अपने पिता को दाखमधु पिलाया, तब बड़ी बेटी जाकर अपने पिता के पास लेट गई; पर उसने न जाना कि वह कब लेटी और कब उठ गई। सरल हिन्दी बाइबल उस रात उन्होंने अपने पिता को दाखमधु पिलाया, और बड़ी बेटी अपने पिता के पास गयी और उसके साथ सोई. लोत को यह पता न चला कि कब वह उसके साथ सोई और कब वह उठकर चली गई. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 अतः उन्होंने उसी दिन-रात के समय अपने पिता को दाखमधु पिलाया, तब बड़ी बेटी जाकर अपने पिता के पास लेट गई; पर उसने न जाना, कि वह कब लेटी, और कब उठ गई। |
इसलिए अब आ, हम अपने पिता को दाखमधु पिलाएँ और उसके साथ सोएँ, जिससे हम अपने पिता के वंश को बनाए रखें।”
और ऐसा हुआ कि दूसरे दिन बड़ी बेटी ने छोटी से कहा, “देख, कल रात मैं अपने पिता के साथ सोई थी। इसलिए आ, आज रात भी हम उसे दाखमधु पिलाएँ, तब तू जाकर उसके साथ लेटना ताकि हम अपने पिता के वंश को बनाए रखें।”
दाखमधु ठट्ठा करनेवाला और मदिरा हल्ला मचानेवाली है; जो कोई उनसे मतवाला होता है, वह बुद्धिमान नहीं होता।