तब फ़िरौन ने उसके कारण अब्राम के साथ अच्छा व्यवहार किया; और उसे भेड़-बकरियाँ, गाय-बैल, गधे-गधियाँ, दास-दासियाँ, और ऊँट दिए।
उत्पत्ति 14:14 - नवीन हिंदी बाइबल जब अब्राम ने सुना कि उसके भतीजे को बंदी बना लिया गया है, तो उसने युद्ध-कला में निपुण तीन सौ अठारह पुरुषों को लेकर, जो उसके घराने में उत्पन्न हुए थे, दान तक उनका पीछा किया। पवित्र बाइबल जब अब्राम को पता चला कि लूत पकड़ा गया है। तो उसने अपने पूरे परिवार को इकट्ठा किया और उनमें से तीन सौ अट्ठारह प्रशिक्षित सैनिकों को लेकर अब्राम ने दान नगर तक शत्रुओं का पीछा किया। Hindi Holy Bible यह सुनकर कि उसका भतीजा बन्धुआई में गया है, अब्राम ने अपने तीन सौ अठारह शिक्षित, युद्ध कौशल में निपुण दासों को ले कर जो उसके कुटुम्ब में उत्पन्न हुए थे, अस्त्र शस्त्र धारण करके दान तक उनका पीछा किया। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जब अब्राम ने सुना कि उनका भतीजा लोट बन्दी बना लिया गया है तब उन्होंने अपने परिवार के तीन सौ अठारह, युद्ध-विद्या में प्रशििक्षत, सेवकों को लेकर दान नगर तक शत्रु का पीछा किया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यह सुनकर कि उसका भतीजा बन्दी बना लिया गया है, अब्राम ने अपने तीन सौ अठारह शिक्षित, युद्ध कौशल में निपुण दासों को लेकर जो उसके कुटुम्ब में उत्पन्न हुए थे, अस्त्र–शस्त्र धारण करके दान तक उनका पीछा किया; सरल हिन्दी बाइबल जब अब्राम को यह पता चला कि लोत को बंदी बना लिया गया है, तो उसने अपने पूरे परिवार को इकट्ठा किया और 318 जो युद्ध सीखे हुए वीर थे, साथ लेकर दान नामक स्थान तक उनका पीछा किया. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यह सुनकर कि उसका भतीजा बन्दी बना लिया गया है, अब्राम ने अपने तीन सौ अठारह प्रशिक्षित, युद्ध कौशल में निपुण दासों को लेकर जो उसके कुटुम्ब में उत्पन्न हुए थे, अस्त्र-शस्त्र धारण करके दान तक उनका पीछा किया। |
तब फ़िरौन ने उसके कारण अब्राम के साथ अच्छा व्यवहार किया; और उसे भेड़-बकरियाँ, गाय-बैल, गधे-गधियाँ, दास-दासियाँ, और ऊँट दिए।
अब्राम अपनी पत्नी सारै, अपने भतीजे लूत, अपनी सारी धन-संपत्ति जो उन्होंने इकट्ठी की थी, और उन लोगों को जो उन्होंने हारान में प्राप्त किए थे, साथ लेकर कनान देश के लिए चल पड़ा; और वे कनान देश में आ गए।
तब अब्राम ने लूत से कहा, “मेरे और तेरे बीच, तथा मेरे चरवाहों और तेरे चरवाहों के बीच झगड़ा नहीं होना चाहिए, क्योंकि हम तो भाई-बंधु हैं।
फिर वह सारी धन-संपत्ति को और अपने भतीजे लूत को उसकी संपत्ति सहित लौटा लाया, तथा उसने स्त्रियों और बाकी सब लोगों को भी छुड़ा लिया।
फिर अब्राम ने कहा, “क्योंकि तूने मुझे कोई संतान नहीं दी है, इसलिए मेरे घर में जन्मा एक सेवक मेरा उत्तराधिकारी होगा।”
पीढ़ी से पीढ़ी तक तुम्हारे बीच आठ दिन के प्रत्येक लड़के का ख़तना किया जाए; चाहे वह तुम्हारे घर में उत्पन्न हुआ दास हो या किसी परदेशी से दाम देकर खरीदा गया हो और तेरे वंश का न हो।
फिर अब्राहम ने अपने पुत्र इश्माएल को, और जितने दास उसके घर में उत्पन्न हुए थे, और जितने दाम देकर खरीदे गए थे, अर्थात् उसके घर में जितने पुरुष थे उन सब को लेकर उसी दिन परमेश्वर के वचन के अनुसार उनका ख़तना किया।
अब्राहम के साथ ही उसके घर के सब पुरुषों का भी ख़तना हुआ, चाहे वह घर में उत्पन्न हुआ दास हो या किसी परदेशी से दाम देकर खरीदा गया हो।
क्योंकि मैं उसे जानता हूँ कि वह अपने बच्चों और घराने को जो उसके पीछे रह जाएँगे, आज्ञा देगा कि वे यहोवा के मार्ग पर दृढ़ बने रहें, तथा धार्मिकता और न्याय के कार्य करते रहें; ताकि जो प्रतिज्ञा यहोवा ने अब्राहम से की है वह उसे पूरा करे।”
“हे हमारे स्वामी, हमारी सुन; तू तो हमारे बीच एक बड़ा प्रधान है। हमारी कब्रों में से अपनी पसंद की किसी भी कब्र में अपने मृतक को गाड़। हममें से कोई तुझे तेरी मृत पत्नी को गाड़ने के लिए अपनी कब्र देने से इनकार न करेगा।”
मैंने दास और दासियाँ मोल लीं, और मेरे घर में दास भी उत्पन्न हुए; और मेरे पास इतने गाय-बैलों और भेड़-बकरियों के झुंड थे, जितने मुझसे पहले यरूशलेम में अन्य किसी के पास नहीं थे।
हे बच्चो, यह अंतिम घड़ी है और जैसे तुमने सुना था कि मसीह-विरोधी आने वाला है, वैसे ही अब बहुत से मसीह-विरोधी आ चुके हैं; इससे हम जानते हैं कि यह अंतिम घड़ी है।