ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




उत्पत्ति 10:15 - नवीन हिंदी बाइबल

कनान से उसका पहलौठा पुत्र सीदोन उत्पन्‍न हुआ; उसके बाद हित्त,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

कनान सीदोन का पिता था। सिदोन कनान का पहला पुत्र था। कनान, हित का भी पिता था।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

फिर कनान के वंश में उसका ज्येष्ठ सीदोन, तब हित्त,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

कनान ने अपने पहिलौठे पुत्र सीदोन को उत्‍पन्न किया, तदुपरान्‍त हेत,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

कनान के वंश में उसका ज्येष्‍ठ पुत्र सीदोन, तब हित्त,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

कनान का पहला पुत्र सीदोन, फिर हित्ती,

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

कनान के वंश में उसका ज्येष्ठ पुत्र सीदोन, तब हित्त,

अध्याय देखें



उत्पत्ति 10:15
18 क्रॉस रेफरेंस  

तब अब्राहम अपनी मृत पत्‍नी के पास से उठकर हित्तियों से कहने लगा,


और मुझसे आकाश और पृथ्वी के परमेश्‍वर यहोवा की शपथ खा कि जिन कनानियों के मध्य मैं रहता हूँ, तू उनकी बेटियों में से किसी को मेरे बेटे की पत्‍नी होने के लिए नहीं चुनेगा।


जबूलून समुद्र के तट पर बसेगा, वह जहाज़ों के लिए बंदरगाह बनेगा, और उसकी सीमा सीदोन तक होगी।


अब मैं इसलिए उतर आया हूँ कि उन्हें मिस्रियों के हाथ से छुड़ाऊँ, और उस देश से निकालकर एक अच्छे और बड़े देश में पहुँचाऊँ जिसमें दूध और मधु की धाराएँ बहती हैं, अर्थात् जहाँ कनानी, हित्ती, एमोरी, परिज्‍जी, हिव्वी, और यबूसी लोग रहते हैं।


जो आज्ञा मैं आज तुम्हें देता हूँ तुम उसे मानना। देखो, मैं एमोरी, कनानी, हित्ती, परिज्‍जी, हिव्वी, और यबूसी लोगों को तुम्हारे सामने से खदेड़ दूँगा।