“परमेश्वर को भूलनेवालो, यह बात समझ लो, कहीं ऐसा न हो कि मैं तुम्हें फाड़ डालूँ, और कोई छुड़ानेवाला न हो।
इब्रानियों 10:31 - नवीन हिंदी बाइबल जीवित परमेश्वर के हाथों में पड़ना भयानक बात है। पवित्र बाइबल किसी पापी का सजीव परमेश्वर के हाथों में पड़ जाना एक भयानक बात है। Hindi Holy Bible जीवते परमेश्वर के हाथों में पड़ना भयानक बात है॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जीवन्त परमेश्वर के हाथ पड़ना कितनी भयंकर बात है! पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जीवते परमेश्वर के हाथों में पड़ना भयानक बात है। सरल हिन्दी बाइबल भयानक होती है जीवित परमेश्वर के हाथों में पड़ने की स्थिति. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जीविते परमेश्वर के हाथों में पड़ना भयानक बात है। |
“परमेश्वर को भूलनेवालो, यह बात समझ लो, कहीं ऐसा न हो कि मैं तुम्हें फाड़ डालूँ, और कोई छुड़ानेवाला न हो।
उनसे मत डरो, जो शरीर को घात करते हैं पर आत्मा को घात नहीं कर सकते; बल्कि उससे डरो जो आत्मा और शरीर दोनों को नरक में नाश कर सकता है।
मैं तुम्हें बताऊँगा कि तुम्हें किससे डरना चाहिए; घात करने के बाद जिसके पास नरक में डालने का अधिकार है, उससे डरो; हाँ, मैं तुमसे कहता हूँ, उसी से डरो।
बड़े-बड़े भूकंप, और स्थान-स्थान पर अकाल और महामारियाँ आएँगी, और आकाश में भयानक बातें और बड़े-बड़े चिह्न प्रकट होंगे।
अब देख प्रभु का हाथ तेरे विरुद्ध है, और तू अंधा हो जाएगा तथा कुछ समय तक सूर्य को न देखेगा।” तब तुरंत उस पर धुँधलापन और अंधकार छा गया, और वह इधर-उधर टटोलने लगा कि कोई हाथ पकड़कर उसे ले चले।
अतः हम प्रभु का भय मानते हुए लोगों को समझाते हैं, परंतु परमेश्वर के सामने हमारी दशा स्पष्ट है और मैं आशा करता हूँ कि तुम्हारे विवेक में भी स्पष्ट होगी।
परंतु दंड की भयानक प्रतीक्षा और अग्नि-ज्वाला बाकी रह जाती है जो विरोधियों को भस्म कर देगी।
हे भाइयो, सावधान रहो, कहीं ऐसा न हो कि तुममें से किसी का मन बुरा और अविश्वासी हो और वह तुम्हें जीवित परमेश्वर से दूर कर दे।