Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




इब्रानियों 10:31 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

31 जीवते परमेश्‍वर के हाथों में पड़ना भयानक बात है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

31 किसी पापी का सजीव परमेश्वर के हाथों में पड़ जाना एक भयानक बात है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

31 जीवते परमेश्वर के हाथों में पड़ना भयानक बात है॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

31 जीवन्‍त परमेश्‍वर के हाथ पड़ना कितनी भयंकर बात है!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

31 जीवित परमेश्‍वर के हाथों में पड़ना भयानक बात है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

31 भयानक होती है जीवित परमेश्वर के हाथों में पड़ने की स्थिति.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




इब्रानियों 10:31
14 क्रॉस रेफरेंस  

“हे परमेश्‍वर को भूलनेवालो, यह बात भली भाँति समझ लो, कहीं ऐसा न हो कि मैं तुम्हें फाड़ डालूँ, और कोई छुड़ानेवाला न हो।


केवल तू ही भययोग्य है; और जब तू क्रोध करने लगे, तब तेरे सामने कौन खड़ा रह सकेगा?


तेरे क्रोध की शक्‍ति को और भय के योग्य तेरे रोष को कौन समझता है?


उस समय मिस्री, स्त्रियों के समान हो जाएँगे, और सेनाओं का यहोवा जो अपना हाथ उन पर बढ़ाएगा उसके डर के मारे वे थरथराएँगे और काँप उठेंगे।


सिय्योन के पापी थरथरा गए हैं : भक्‍तिहीनों को कँपकँपी लगी है : हम में से कौन प्रचण्ड आग में रह सकता? हम में से कौन उस आग में बना रह सकता है जो कभी न बुझेगी?


जो शरीर को घात करते हैं, पर आत्मा को घात नहीं कर सकते, उनसे मत डरना; पर उसी से डरो, जो आत्मा और शरीर दोनों को नरक में नष्‍ट कर सकता है।


शमौन पतरस ने उत्तर दिया, “तू जीवते परमेश्‍वर का पुत्र मसीह है।”


मैं तुम्हें चिताता हूँ कि तुम्हें किससे डरना चाहिए, घात करने के बाद जिसको नरक में डालने का अधिकार है, उसी से डरो; हाँ, मैं तुम से कहता हूँ, उसी से डरो।


और बड़े–बड़े भूकम्प होंगे, और जगह–जगह अकाल और महामारियाँ पड़ेंगी, और आकाश से भयंकर बातें और बड़े–बड़े चिह्न प्रगट होंगे।


अब देख, प्रभु का हाथ तुझ पर लगा है; और तू कुछ समय तक अंधा रहेगा और सूर्य को न देखेगा।” तब तुरन्त धुंधलापन और अन्धेरा उस पर छा गया, और वह इधर उधर टटोलने लगा ताकि कोई उसका हाथ पकड़के ले चले।


इसलिये प्रभु का भय मानकर हम लोगों को समझाते हैं; परन्तु परमेश्‍वर पर हमारा हाल प्रगट है, और मेरी आशा यह है कि तुम्हारे विवेक पर भी प्रगट हुआ होगा।


हाँ, दण्ड का एक भयानक बाट जोहना और आग का ज्वलन बाकी है जो विरोधियों को भस्म कर देगा।


क्योंकि हमारा परमेश्‍वर भस्म करनेवाली आग है।‍


हे भाइयो, चौकस रहो कि तुम में ऐसा बुरा और अविश्‍वासी मन न हो, जो तुम्हें जीवते परमेश्‍वर से दूर हटा ले जाए।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों