इफिसियों 3:14 - नवीन हिंदी बाइबल इस कारण मैं उस पिता के सामने घुटने टेकता हूँ, पवित्र बाइबल इसलिए मैं परमपिता के आगे झुकता हूँ। Hindi Holy Bible मैं इसी कारण उस पिता के साम्हने घुटने टेकता हूं, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मैं उस पिता के सामने, जो स्वर्ग में और पृथ्वी पर प्रत्येक परिवार का मूल आधार है, घुटने टेक कर यह प्रार्थना करता हूँ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मैं इसी कारण उस पिता के सामने घुटने टेकता हूँ, सरल हिन्दी बाइबल यही कारण है कि मैं पिता के सामने घुटने टेकता हूं, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मैं इसी कारण उस पिता के सामने घुटने टेकता हूँ, |
फिर ऐसा हुआ कि जब वे दिन पूरे हुए तो हम वहाँ से निकलकर चल दिए; और वे सब स्त्रियों तथा बच्चों समेत नगर के बाहर तक हमारे साथ आए, और समुद्र तट पर हमने घुटने टेककर प्रार्थना की,
फिर वह घुटने टेककर ऊँची आवाज़ से चिल्लाया, “हे प्रभु, यह पाप इन पर न लगा!” और यह कहकर वह सो गया।
परंतु पतरस ने सब को बाहर कर दिया और घुटने टेककर प्रार्थना की, और शव की ओर मुड़कर कहा, “तबीता, उठ।” तब उसने अपनी आँखें खोल दीं और पतरस को देखकर उठ बैठी।
धन्य है परमेश्वर और हमारे प्रभु यीशु मसीह का पिता, जिसने मसीह में हमें स्वर्गीय स्थानों में सब प्रकार की आत्मिक आशिषों से भरपूर किया है।