इफिसियों 3:14 - पवित्र बाइबल14 इसलिए मैं परमपिता के आगे झुकता हूँ। अध्याय देखेंHindi Holy Bible14 मैं इसी कारण उस पिता के साम्हने घुटने टेकता हूं, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)14-15 मैं उस पिता के सामने, जो स्वर्ग में और पृथ्वी पर प्रत्येक परिवार का मूल आधार है, घुटने टेक कर यह प्रार्थना करता हूँ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)14 मैं इसी कारण उस पिता के सामने घुटने टेकता हूँ, अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल14 इस कारण मैं उस पिता के सामने घुटने टेकता हूँ, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल14 यही कारण है कि मैं पिता के सामने घुटने टेकता हूं, अध्याय देखें |
दानिय्येल तो सदा ही प्रतिदिन तीन बार परमेश्वर से प्रार्थना किया करता था। हर दिन तीन बार दानिय्येल अपने घुटनों के बल झुक कर अपने परमेश्वर की प्रार्थना करता और उसका गुणगान करता था। दानिय्येल ने जब इस नये नियम के बारे में सुना तो वह अपने घर चला गया। दानिय्येल अपने मकान की छत के ऊपर, अपने कमरे में चला गया। दानिय्येल उन खिड़कियों के पास गया जो यरूशलम की ओर खुलती थीं। फिर वह अपने घटनों के बल झुका जैसे सदा किया करता था, उसने वैसे ही प्रार्थना की।
एलिय्याह! इस्राएल में तुम ही एक मात्र विश्वासपात्र व्यक्ति नहीं हो। वे पुरुष बहुत से लोगों को मार डालेंगे, किन्तु उसके बाद भी वहाँ इस्राएल में सात हजार लोग ऐसे होंगे जिन्होंने बाल को कभी प्रणाम नहीं किया। मैं उन सात हजार लोगों को जीवित रहने दूँगा, क्योंकि उन लोगों में से किसी ने कभी बाल की देवमूर्ति को चूमा तक नहीं।”