यदि तुम अपने भाइयों का ही अभिवादन करते हो, तो कौन सा बड़ा कार्य करते हो? क्या गैरयहूदीभी ऐसा नहीं करते?
2 तीमुथियुस 4:19 - नवीन हिंदी बाइबल प्रिस्का और अक्विला तथा उनेसिफुरुस के घराने को नमस्कार। पवित्र बाइबल प्रिसकिल्ला, अक्विला और उनेसिफुरुस के परिवार को नमस्कार कहना। Hindi Holy Bible प्रिसका और अक्विला को, और उनेसिफुरूस के घराने को नमस्कार। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रिस्का और अिक्वला को तथा उनेसिफुरुस के परिवार को नमस्कार। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) प्रिस्का और अक्विला को और उनेसिफुरुस के घराने को नमस्कार। सरल हिन्दी बाइबल प्रिस्का व अकुलॉस को तथा ओनेसिफ़ोरस के परिवार को मेरा नमस्कार. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 प्रिस्का और अक्विला को, और उनेसिफुरूस के घराने को नमस्कार। |
यदि तुम अपने भाइयों का ही अभिवादन करते हो, तो कौन सा बड़ा कार्य करते हो? क्या गैरयहूदीभी ऐसा नहीं करते?
वहाँ बहुत दिन तक रहने के बाद पौलुस ने भाइयों से विदा ली और प्रिस्किल्ला और अक्विला सहित जहाज़ द्वारा सीरिया को चल दिया। उसने किंख्रिया में अपना सिर मुँड़वाया, क्योंकि उसने मन्नत मानी थी।
वहाँ उसे पुंतुस में जन्मा अक्विला नामक एक यहूदी मिला, जो हाल ही में अपनी पत्नी प्रिस्किल्ला के साथ इटली से आया था, क्योंकि क्लौदियुस ने सब यहूदियों को रोम से निकल जाने का आदेश दिया था। वह उनके पास गया,
वह निर्भीकता से आराधनालय में बोलने लगा; परंतु जब प्रिस्किल्ला और अक्विला ने उसकी बातें सुनीं तो वे उसे अलग ले गए और परमेश्वर के मार्ग के विषय में उसको और भी ठीक रीति से समझाया।
आसिया की कलीसियाओं की ओर से तुम्हें नमस्कार। अक्विला और प्रिस्का और उनके घर की कलीसिया का तुम्हें प्रभु में बहुत-बहुत नमस्कार।