इस कारण अनुपस्थित होते हुए भी मैं ये बातें लिख रहा हूँ, ताकि जब मैं तुम्हारे पास आऊँ तो मुझे उस अधिकार का प्रयोग कठोरता से न करना पड़े जिसे प्रभु ने मुझे तुम्हारे विनाश के लिए नहीं बल्कि उन्नति के लिए दिया है।
2 कुरिन्थियों 2:6 - नवीन हिंदी बाइबल ऐसे व्यक्ति को बहुमत से जो दंड मिला वही पर्याप्त है; पवित्र बाइबल ऐसे व्यक्ति को तुम्हारे समुदाय ने जो दण्ड दे दिया है, वही पर्याप्त है। Hindi Holy Bible ऐसे जन के लिये यह दण्ड जो भाइयों में से बहुतों ने दिया, बहुत है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) आप लोगों के समुदाय ने उस व्यक्ति को जो दण्ड दिया है, वह पर्याप्त है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) ऐसे जन के लिये यह दण्ड जो भाइयों में से बहुतों ने दिया, बहुत है। सरल हिन्दी बाइबल काफ़ी है ऐसे व्यक्ति के लिए बहुमत द्वारा तय किया गया दंड. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 ऐसे जन के लिये यह दण्ड जो भाइयों में से बहुतों ने दिया, बहुत है। |
इस कारण अनुपस्थित होते हुए भी मैं ये बातें लिख रहा हूँ, ताकि जब मैं तुम्हारे पास आऊँ तो मुझे उस अधिकार का प्रयोग कठोरता से न करना पड़े जिसे प्रभु ने मुझे तुम्हारे विनाश के लिए नहीं बल्कि उन्नति के लिए दिया है।
अतः देखो, यह दुःख जो परमेश्वर की इच्छा के अनुसार हुआ उससे तुममें कितना उत्साह, अपने को निर्दोष सिद्ध करने की कितनी अभिलाषा, कितना रोष, कितना भय, कितनी लालसा, कितनी धुन और न्याय चुकाने की कितनी इच्छा उत्पन्न हुई है। तुमने हर बात में अपने आपको निर्दोष प्रस्तुत किया है।