1 कुरिन्थियों 16:4 - नवीन हिंदी बाइबल और यदि मेरा भी जाना उचित हुआ, तो वे मेरे साथ जाएँगे। पवित्र बाइबल और यदि मेरा जाना भी उचित हुआ तो वे मेरे साथ ही चले जायेंगे। Hindi Holy Bible और यदि मेरा भी जाना उचित हुआ, तो वे मेरे साथ जाएंगे। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) और यदि यही उचित जान पड़े कि मैं स्वयं जाऊं, तो वे मेरे साथ चलेंगे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यदि मेरा भी जाना उचित हुआ, तो वे मेरे साथ जाएँगे। सरल हिन्दी बाइबल यदि मेरा जाना भी सही हुआ तो वे मेरे साथ जा सकेंगे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और यदि मेरा भी जाना उचित हुआ, तो वे मेरे साथ जाएँगे। |
जब मैं आऊँगा तो जिन्हें तुम चाहोगे, उन्हें पत्र देकर भेज दूँगा कि तुम्हारा दान यरूशलेम पहुँचा दें;
जब मैं मकिदुनिया से होकर जाऊँ तो तुम्हारे पास आऊँगा, क्योंकि मुझे मकिदुनिया होकर जाना ही है;
और इतना ही नहीं, बल्कि कलीसियाओं के द्वारा उसे नियुक्त भी किया गया है कि इस दान को लेकर हमारे साथ यात्रा करे; इस सेवाकार्य को हम स्वयं प्रभु की महिमा और अपनी तत्परता को प्रकट करने के लिए कर रहे हैं।
और बड़े उत्साह के साथ हमसे विनती करते रहे कि उन्हें पवित्र लोगों की सेवा में सहभागी होने का अवसर मिले,