2 कुरिन्थियों 8:4 - नवीन हिंदी बाइबल4 और बड़े उत्साह के साथ हमसे विनती करते रहे कि उन्हें पवित्र लोगों की सेवा में सहभागी होने का अवसर मिले, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल4 वे बड़े आग्रह के साथ संत जनों की सहायता करने में हमें सहयोग देने को विनय करते रहे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 और इस दान में और पवित्र लोगों की सेवा में भागी होने के अनुग्रह के विषय में हम से बार बार बहुत बिनती की। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 उन्होंने स्वयं ही बड़े आग्रह के साथ मुझ से अनुरोध किया कि उन्हें भी सन्तों की सहायता के लिए सेवा-कार्य में भाग लेने का सौभाग्य मिले। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 और इस दान में और पवित्र लोगों की सेवा में भागी होने के अनुग्रह के विषय में, हम से बार–बार बहुत विनती की, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल4 उन्होंने तो हमसे विनती पर विनती करते हुए अनुमति चाही कि उन्हें पवित्र लोगों की सहायता की धन्यता में शामिल होने का सुअवसर प्रदान किया जाए. अध्याय देखें |