1 कुरिन्थियों 14:17 - नवीन हिंदी बाइबल तू तो भली-भाँति धन्यवाद करता है, परंतु उससे दूसरे की उन्नति नहीं होती। पवित्र बाइबल अब देख तू तो चाहे भली-भाँति धन्यवाद दे रहा है किन्तु दूसरे व्यक्ति की तो उससे कोई आध्यात्मिक सुदृढ़ता नहीं होती। Hindi Holy Bible तू तो भली भांति से धन्यवाद करता है, परन्तु दूसरे की उन्नति नहीं होती। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) आपका धन्यवाद भले ही सुन्दर हो, किन्तु इससे दूसरे व्यक्ति का आध्यात्मिक निर्माण नहीं होता। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तू तो भली भाँति धन्यवाद करता है, परन्तु दूसरे की उन्नति नहीं होती। सरल हिन्दी बाइबल निःसंदेह तुमने तो सुंदर रीति से धन्यवाद प्रकट किया किंतु इससे उस व्यक्ति का कुछ भी भला नहीं हुआ. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तू तो भली भाँति से धन्यवाद करता है, परन्तु दूसरे की उन्नति नहीं होती। |
जो अन्य भाषा में बोलता है वह अपनी ही उन्नति करता है, परंतु जो भविष्यवाणी करता है वह कलीसिया की उन्नति करता है।
मैं तो चाहता हूँ कि तुम सब अन्य भाषाओं में बोलो, परंतु इससे भी बढ़कर यह चाहता हूँ कि तुम भविष्यवाणी करो; यदि अन्य भाषाओं में बोलनेवाला कलीसिया की उन्नति के लिए उसका अनुवाद न करे तो भविष्यवाणी करनेवाला उससे बढ़कर है।
अब हे भाइयो, यदि मैं तुम्हारे पास आकर अन्य भाषाओं में बोलूँ, परंतु प्रकाशन या ज्ञान या भविष्यवाणी या शिक्षा की बातें न करूँ तो तुम्हें मुझसे क्या लाभ होगा?